Natasa Instagram Post: तलाक के बाद एक बार फिर नताशा का पोस्ट सामने आया है उन्होंने अपने दुख और दुनिया को लेकर पोस्ट किया है जो वायरल हो गया है।
Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद अपने फैंस के साथ अपनी फीलिंग्स और फोटोज शेयर करती नजर आती है। वह कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपने बेटे अगस्त्य को लेकर दिल की बातें लिखती रहती है। इस बार भी उन्होंने अपने अपना दुख दर्द और आज कल के समय में आने वाली खबरों पर पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने भगवान को भी याद किया है। उन्होंने जो लिखा है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई लोग इसे हार्दिक से तो कई इसे अहमदाबाद प्लेन क्रैश जैसी घटनाओं से जोड़ रहे हैं।
नताशा और हार्दिक पांड्या का जब से तलाक हुआ है नताशा अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ गई है। वह अपने बेटे अगस्त्य को अकेले पाल रही हैं। इसी बीच नताशा ने पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “दुनिया में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर वाकई बहुत दुख होता है। मेरा दिल दुख रहा है, और मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं कितनी टूटी हुई महसूस कर रही हूं। हर हेडलाइन एक घाव की तरह लगती है और फिर भी हम आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अंदर ही अंदर कुछ दिन-ब-दिन टूटता जा रहा है। ये वो दिन हैं जिनके बारे में बाइबल में बताया गया है। दिल फिर से यीशु की तरफ मुड़ रहा है। प्रार्थना कर रही हूं।”
नताशा के इस पोस्ट को कई लोग उनकी पर्सनल जिंदगी से जोड़ रहे हैं तो कई इसे इस समय देश में हो रही घटनाओं से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “नाताशा मैम आप ठीक हैं।” दूसरे ने लिखा, “दुनिया में जो चल रहा है वह सच में बेहद दर्दनाक है।” तीसरे ने लिखा, नताशा ने ये पोस्ट हार्दिक पांड्या के लिए किया है।” एक अन्य ने लिखा कि अहमदाबाद हादसा भी काफी दर्दनाक है।
बता दें, नताशा और हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में शादी की थी और शादी से पहले ही नताशा प्रेग्नेंट हो गई थी। कपल ने एक बार नहीं बल्कि 3 बार अलग-अलग तरीके से शादी की, लेकिन थोड़े साल बाद दोनों मे दूरियां आ गई और कपल ने साल 2024 में तलाक इंस्टाग्राम पर अनाउंस कर दिया। अब हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जाता है और वहीं नताशा अपने काम पर फोकस कर रही हैं, लेकिन वह कभी-कभी अपने दिल की बातें पोस्ट में लिख देती हैं जो फैंस सीधे उनके एक्स पति हार्दिक पांड्या से जोड़ देते हैं।