बॉलीवुड

हार्दिक से तलाक के 3 महीने बाद नताशा ने अपने व्यवहार को लेकर किया पोस्ट, बोलीं- भगवान का डर…

Natasa Hardik Pandya Divorce: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा के लेटेस्ट पोस्ट को पढ़कर फैंस भी हैरान हो रहे हैं। इसमें उन्होंने भगवान को याद करते हुए सच की बात की है।

2 min read
Nov 10, 2024
Natasa Hardik Pandya Divorce

Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा और हार्दिक पांड्या के तलाक को लगभग 3 महीने हो चुके हैं। ऐसे में एक प्यार भरे रिश्ते का खत्म होना फैंस के लिए दुखद खबर थी। कपल के फैंस चाहते थे कि नताशा और हार्दिक कभी अलग न हों, पर भगवान को कुछ और ही मंजूर था। अब ऐसे में नताशा अपने 4 साल के बेटे को अकेले पाल रही हैं। वह अक्सर अपने दिल टूटने और भविष्य में संषर्ष पर पोस्ट करती नजर आती हैं। अब उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने व्यवहार के बारे में लिखा है। जिसे पढ़कर हार्दिक पांड्या के भी फैंस हैरान हो रहे हैं। नताशा ने पैसो से लेकर भगवान और भगवान के डर की बात की है। उन्होंने जो कहा उसे पढ़कर समझ आ रहा है कि वह अब जिंदगी में अकेली हैं और आगे वह क्या चाहती हैं।

नताशा ने पोस्ट में भगवान को किया याद (Natasa Post after Hardik Pandya Divorce)

नताशा और हार्दिक का रिश्ता तलाक के बाद कैसा है ये हर कोई जानता है। नताशा अपने बेटे की वजह से आज भी हार्दिक से अलग नहीं हो पाई है। ऐसे में कहीं न कहीं दोनों के फैंस को लगता है कि ये एक बार फिर साथ आ सकते हैं। ऐसे में जहां हार्दिक पांड्या का नाम पहले अनन्या पांडे और अब ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ रहा है तो वहीं, नताशा भी अपने फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ ही घूमती दिखाई देती हैं। अब इस बीच नताशा का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने भगवान को याद करते हुए लिखा, “सच्ची विनम्रता और भगवान का डर, धन, सम्मान और लंबी उम्र की तरफ ले जाता है।” इसे पढ़कर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। हर कोई इसे एक बार फिर हार्दिक पांड्या से जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि नताशा ने अपना रिश्ता टूटने के दर्द को ऐसे शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर फैंस करते हैं नताशा को सपोर्ट (Natasa Instagram Post)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “नताशा क्या वाकई तुम आज भी दर्द में हार्दिक को याद करती हो।” दूसरे ने लिखा, हार्दिक पांड्या के दिल में आपके लिए क्या फीलिंग्स है कोई नहीं जानता, पर आपके दिल में उनके लिए हमेशा प्यार दिखाई देता है।” तीसरे ने लिखा, “नताशा तुम एक दिल हर वो चीज हासिल करोगी, जो चाहती हो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, नताशा हमेशा याद रखना जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है।”

हार्दिक पांड्या से शादी के 4 साल बाद हुई तलाक (Natasa Hardik Pandya Divorce)

बता दें, नताशा और हार्दिक पांड्या की शादी साल 2020 में हुई थी। शादी से पहले ही नताशा प्रेग्नेंट थी। शादी के 4 साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और इसी साल 2024 में 18 जुलाई को दोनों ने अपना तलाक अनाउंस कर दिया। तलाक के बाद कपल का बेटा अगस्त्या नताशा के साथ रहता है।

Also Read
View All

अगली खबर