बॉलीवुड

तलाक की खबरों के बीच नताशा ने छोड़ा पति हार्दिक पंड्या का घर, नए जगह शिफ्ट होकर शेयर की फोटोज

Hardik Pandya-Natasa Divorce Rumors: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी मॉडल नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की अफवाहें चल रही हैं। इसी बीच नताशा नई जगह शिफ्ट होकर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं।

2 min read
Jul 18, 2024
Hardik Pandya-Natasa Divorce Rumors

Hardik Pandya-Natasa Divorce Rumors: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी मॉडल नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की अफवाहें चल रही हैं। नताशा अपने बेटे के साथ इंडिया छोड़कर सर्बिया चली गई हैं। इससे सोशल मीडिया पर तलाक की खबरों पर और भी पुष्टी मिल गई है।

नताशा ने सर्बिया ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उन्होने कैप्शन लिखा है होम स्वीट होम इसके साथ एक हार्ट का इमोजी भी लगाया है।

नताशा ने दूसरी फोटो लगाई है इस फोटो में उनका बेटा और डॉगी भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होने लिखा मासा और साथ में सफेद रंग का हार्ट भी लगाया है।

नताशा ने इससे पहले अपने सूटकेस की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन डाला था- यह साल का वो वक्त है। इस कैप्शन के साथ उन्होंने हाउस और प्लेन का इमोजी भी बनाया था। नताशा की नई स्टोरी देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने हार्दिक का घर छोड़ दिया है और वो अपने घर शिफ्ट हो गई हैं।

Published on:
18 Jul 2024 07:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर