Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा और हार्दिक के तलाक को 2 महीने हो गए हैं। नताशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें हर पल मौजूद रहने को लेकर बात लिखी है।
Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा और हार्दिक के तलाक को पूरे 2 महीने हो गए हैं। तलाक के बाद ऐसा लगता है कि नताशा ने सोशल मीडिया से दोस्ती कर ली है। तलाक के बात नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया चली गई थी। सर्बिया में नताशा बेटे अगतस्य के साथ लाइफ एंजॉय कर रही हैं। लाइफ से जुड़ी हर अपडेट सोशल मीडिया पर देती रहती हैं। नताशा अपने एक्स हसबैंड हार्दिक से मूव ऑन करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं। वो अक्सर हर छोटी- छोटी चीजें अपनी लाइफ से जुड़ी हुई इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। नताशा ने इंस्टाग्राम पर हर पल मौजूद रहने पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में नताशा ने कुछ फोटो भी शेयर की हैं।
नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में नताशा ने अपनी फोटो के साथ बेटे अगस्त्य की सिंगल फोटो शेयर की है। साथ ही डॉगी की भी फोटो को सिंगल ही शेयर किया है। पहली फोटो में तनाशा मिरर सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं साथ में उन्होंने अपने हाथ में कॉफी मग पकड़ रखा है। दूसरी फोटो में अगस्त्य की फोटो है जिसमें उसने आइसक्रीम से अपना चेहरा ढक रखा है। तीसरी फोटो में बादलों के साथ सुहाना मौसम दिख रहा है। चौथी फोटो में अगस्त्य काले और भूरे रंग के डॉगी के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है।
पांचवीं बारी में नताशा ने एक वीडियो लगाया है जिसमें वह गिटार बजाते हुए गाना गाती दिख रही है। इस वीडियो में नताशा का बेटा अगस्त्य बार-बार कैमरे के सामने आने की कोशिश कर रहा है। आखिरी फोटो में नताशा ने अपने चेहरे को काले रंग के मास्क से ढक रखा है साथ में एक डॉगी भी नजर आ रहा है। इसी तरह से नताशा ने अपनी और बेटे अगस्त्य के साथ और भी फोटो को शेयर किया है। इन फोटो को शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन लिखा- "हर पल मौजूद रहना सीख रही"
नताशा के इस पोस्ट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वो तलाक के बाद मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसा लग रहा है कि तलाक के दो महीने बाद नताशा को एक्स हस्बैंड की याद फिर से सताने लगी है। नताशा को सोशल मीडिया के जरिए कई बार अपने एक्स हस्बैंड को तंज कसते हुए भी देखा गया है। नताशा जिस तरह से तलाक के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो इसका सहारा ले रही हैं। नताशा अपने मूड के हिसाब से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं।