बॉलीवुड

‘पंचायत’ के सचिव जी को नहीं बल्कि इस एक्टर को ऑफर हुई बड़ी फिल्म, रिलीज हुआ पोस्टर

'पंचायत' वेब सीरीज में 'विकास' की किरदार निभाने वाले चंदन रॉय जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। हाल ही में उनकी फिल्म तिरिछ का पोस्टर रिलीज हुआ है।

less than 1 minute read
May 01, 2024
बड़े पर्दे पर नजर आएंगे चंदन रॉय

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी दमदार एक्टिंग से धूम मचाने के बाद चंदन रॉय बड़े पर्दे पर एंट्री करने वाले हैं।  इस फिल्म का पोस्टर दिल्ली के PVR प्लाजा में एक प्रेस कांफ्रेस में  रिलीज किया गया। ये फिल्म मशहूर लेखक उदय प्रकाश की लिखी कहानी 'तिरिछ' पर आधारित है।

फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे ‘विकास’

पोस्टर लॉन्च के दौरान चंदन रॉय ने कहा, "मैंने ये कहानी स्कुल के दिनों में पढ़ा था पर सोच नहीं पा रहा था कि इस पर फिल्म कैसे बनेगी। जब निर्देशक और स्क्रीनप्ले राइटर संजीव के झा ने मुझे कहानी के एक दर्जन शेड्स समझाए तो मुझे लगा इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। फिर जो कहानी सामने आई उसने मुझे और उत्साहित कर दिया।" इस फिल्म में चंदन लीड रोल में नजर आएंगे।


फिल्म बनाना होगा चैलेंजिंग

फिल्म के निर्देशक संजीव के झा के बारे में बात करते हुए उपन्यासकार उदय प्रकाश ने कहा, "मुझे अपनी कहानी 'तिरिछ' बहुत पसंद है लेकिन मुझे लगता था कि इस कहानी पर फिल्म बनाना काफी चैलेंज हो सकता है लेकिन संजीव के झा की लगन और सोचने के तरीके से लगा कि इसे संजीव जैसा निर्देशक बेहतर तरीके से पर्दे पर उतार सकता है।"

Updated on:
01 May 2024 06:13 pm
Published on:
01 May 2024 04:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर