बॉलीवुड

Hera Pheri 3: परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़ने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, Tweet कर बोले- मेरे वकील ने…

Paresh Rawal Tweet On Hera Pheri 3: परेश रावल पर‘हेरा फेरी 3’ से बाहर निकलने पर अक्षय कुमार ने उनपर मुकदमा दर्ज किया था। अब एक्टर ने इस पूरे मामले पर ट्वीट किया है।

2 min read
May 25, 2025
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को लेकर किया ट्वीट

Paresh Rawal Tweet On Hera Pheri 3 Exit: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह पहले हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए थे फिर उनपर अक्षय कुमार ने मुकदमा दर्ज कर दिया था। अब इसी को लेकर परेश रावल ने पोस्ट किया है, पहली बार अभिनेता ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि एक बार जब वे मेरी प्रतिक्रिया पढ़ लेंगे, तो सभी मुद्दे शांत हो जाएंगे। वहीं, कुछ समय पहले एक्टर ने फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया था।

हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर परेश रावल ने दिया जवाब (Paresh Rawal Tweet On Hera Pheri 3 Exit)

परेश रावल के जब फिल्म से बाहर होने की बात सामने आई थी तो किसी को समझ नहीं आया था कि आखिर क्यों उन्होंने इतना बड़ा फैसला किया। अब खुद परेश रावल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अपने उचित तरीके से बाहर निकलने के पीछे के कारणों को स्पष्ट किया है। उन्होंने लिखा, “मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे टर्मिनेशन और बाहर निकलने के संबंध में उचित प्रतिक्रिया भेजी है। एक बार जब वे मेरी प्रतिक्रिया पढ़ लेंगे, तो सभी मुद्दे शांत हो जाएंगे।" अमीत नाइक को कई मामलों में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाना जाता है।

परेश रावल आए थे हेरा फेरी के दोनों पार्ट में नजर (Paresh Rawal Exit Hera Pheri 3)

परेश रावल हेरा फेरी के पहले और दूसरे पार्ट में भी नजर आए थे और दोनों फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई थीं। अब दर्शक इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे और अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को एक बार फिर साथ देखना चाहते थे। जो शायद अब मुमकिन नहीं हैं। क्योंकि परेश रावल हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आएंगे।

अक्षय कुमार ने परेश रावल पर किया मुकदमा (Akshay Kumar Case Paresh Rawal)

अक्षय कुमार की तरफ से बताया गया कि परेश रावल को फिल्म में काम करने से पहले 11 लाख रुपये दिए गए थे। बॉलीवुड हंगामा के हवाले से खबर आई कि अभिनेता परेश रावल को 'हेरा फेरी 3' के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रुपये मिले थे, जिसे 15 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज के साथ जोड़कर उन्होंने वापस कर दिया हैं। बता दें, अक्षय कुमार 'हेरा फेरी 3' के निर्माता भी हैं। उन्होंने परेश रावल के फिल्म से बाहर निकलने पर केस किया था और तब से ही ये फिल्म विवादों में छाई हुई है।

Also Read
View All

अगली खबर