परिणीति चोपड़ा ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आज (14 सितंबर) अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी स्टोरी शेयर की, जिसे देखने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे। दरअसल, एक्ट्रेस ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए राजस्थान में 'शुद्ध देसी रोमांस' की शूटिंग के दौरान बनी यादों को ताजा किया है।
परिणीति ने एक इंस्टाग्राम यूजर का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन जगहों को दिखाया गया है, जहां परिणीति और सुशांत ने 'शुद्ध देसी रोमांस' सॉन्ग को शूट किया था। इसमें राजसी मेहरानगढ़ किले और जोधपुर, राजस्थान के महल और गलियां शामिल हैं। वीडियो शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा, 'यह बहुत अच्छा है। सुशांत मिस यू… इस दौरान हमने कितना मजा किया था।'
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में लिव-इन रिलेशनशिप और अरेंज मैरिज पर युवा पीढ़ी के विचारों को दिखाया गया है।