बॉलीवुड

‘याद रखना तुम…’पूनम ढिल्लों को मिला सोनाक्षी सिन्हा- जहीर इकबाल का वेडिंग कार्ड, तो दे डाली चेतावनी

Poonam Dhillon On Zaheer Iqbal: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी 23 जून को होने वाली है। ऐसे में पूनम ढिल्लों ने उन्हें वॉर्निंग दी है।

less than 1 minute read
Jun 14, 2024
पूनम ढिल्लों ने दी जहीर इकबाल को चेतावनी

Poonam Dhillon On Zaheer Iqbal: फेमस एक्ट्रेस और शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी का वेडिंग कार्ड भी लीक हो गया है। शादी सामने आने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर इकबाल को चेतावनी दी है। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है...

पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर इकबाल को दी चेतावनी (Poonam Dhillon On Zaheer Iqbal)

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी और जहीर की शादी को कंफर्म बताया है। उन्होंने कहा कि उनके पास वेडिंग कार्ड पहुंच गय़ा है। इसी बारे में बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने सोनाक्षी की शादी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने शादी के कार्ड की भी तारीफ की है और कहा, मेरी शुभकामनाएं हमेशा उन दोनों के साथ हैं। मैं सोनाक्षी को तब से जानती हूं, जब वह बहुत छोटी थी। उसकी पूरी जर्नी देखी है तो भगवान करे कि वह बहुत खुश रहे। वह बहुत प्यारी, सौम्य और लविंग बच्ची है। मैं उसकी खुशियों के लिए प्रार्थना करती हूं।"  पूनम ने आगे जहीर के लिए कहा।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "जहीर तुम सोनाक्षी से शादी कर रहे हो। याद रखना वो हमारी बच्ची है। उसे हमेशा खुश रखना। कोई परेशानी मत आने देना। वह बेहद कीमता बच्ची है।"  

Also Read
View All

अगली खबर