बॉलीवुड

IPL हारने के 72 घंटे बाद प्रीति जिंटा ने किया पोस्ट, लिखा- हमारे कई मुख्य प्लेयर्स…

Preity Zinta Instagram Post after Lost IPL: प्रीति जिंटा की टीम आईपीएल 2025 हार गई है। अब लगभग 72 घंटे बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट किया है। जो वायरल हो गया है।

3 min read
Jun 07, 2025

Preity Zinta Post after IPL 2025: बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अब फिल्मों में नहीं क्रिकेट में रूचि रखती हैं। उनकी आईपीएल में किंग्स पंजाब टीम है। जो साल 2025 IPL विराट कोहली की टीम RCB से हार गई है। अब आईपीएल खत्म हुए 3 तीन लगभग 72 घंटे हो चुके हैं ऐसे में प्रीति जिंटा ने पोस्ट किया है। वह काफी इमोशनल लगी और खुश भी नजर आईं। पोस्ट में उन्होंने लिखा जो वह चाहती थी वैसा नहीं हुआ। लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है। प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के प्लेयर्स को लेकर कई बड़ी बाते बताई। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी टीम क्यों हार गई।

प्रीति जिंटा ने IPL हार के बाद किया पोस्ट (Preity Zinta Post After IPL 2025 Lost)

प्रीति जिंटा अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए हर सीजन में आती हैं और हार हो या जीत अपनी पूरी टीम के साथ खड़ी रहती हैं। कई बार उन्हें उदास होते हुए और खुश होते हुए भी देखा गया है। अब प्रीति जिंटा ने पोस्ट किया है और अपनी टीम और मैच को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने लिखा, "यह उस तरह से समाप्त नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे, लेकिन यात्रा शानदार रही। हम उदास जरूर हुए, लेकिन यह एक्साइटिंग, एंटरटेनिंग और इंस्पायरिंग था। मुझे हमारी युवा टीम, हमारे शेरों ने पूरे टूर्नामेंट में जो संघर्ष और धैर्य दिखाया, वह बहुत पसंद आया। मुझे यह बहुत पसंद आया कि किस तरह हमारे कप्तान, हमारे सरपंच ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और किस तरह भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने इस आईपीएल में अपना दबदबा बनाया।”

प्रीति जिंटा ने टीम PBKS पर किया गर्व (Preity Zinta Instagram)

प्रीति जिंटा ने आगे लिखा, “साल 2025 अनोखा रहा। हमने कई रिकॉर्ड तोड़े। नेशनल ड्यूटी के कारण प्रमुख खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से जाना पड़ा। नेशनल ड्यूटी करते हुए हमारे कई मुख्य प्लेयर्स घायल हो गए और हम हार गए, लेकिन फिर भी रिकॉर्ड कायम कर लिया। मुझे पंजाब किंग्स के हर प्लेयर पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जान डाल दी। आज हम जहां भी पहुंचे हैं, वह सिर्फ आपकी वजह से हो पाया है। मैं वादा करती हूं की इस जॉब को खत्म करने के लिए हम वापस जरूर लौटेंगे, अभी तक काम अधूरा है।”

एक भी आईपीएल नहीं जीती प्रीति जिंटा की टीम

बता दें, आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और यह IPL का 18वां सीजन था। इस साल फाइनल उन दोनों टीमों ने खेला जो आज तक कभी फाइनल नहीं जीती थी। विराट कोहली की टीम RCB के लिए भी यह पहला सीजन था जो उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की, हार के बावजूद प्रीति जिंटा का भरोसा अपनी टीम से कम नहीं हुआ है। उन्होंने अपनी टीम पर गर्व जताते हुए कहा है कि अगली बार फिर वापस लौटेगें।

Updated on:
07 Jun 2025 02:36 pm
Published on:
07 Jun 2025 12:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर