बॉलीवुड

Preity Zinta के पोस्ट पर हुआ विवाद, विराट कोहली के फैंस हुए नाराज

Preity Zinta And Virat Kohli: प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया। इसे देख विराट कोहली के फैंस भड़क गए, देखते ही देखते एक नए विवाद का जन्म हो गया।

2 min read
Feb 28, 2025
preity zinta virat kohli

Preity Zinta And Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन हाल ही में उनके एक पोस्ट से विराट कोहली के फैंस नाराज हो गए।

प्रीति जिंटा के ट्वीट से खड़ा हुआ विवाद

दरअसल, एक ट्रोल ने प्रीति के पोस्ट पर नेगेटिव कमेंट किया। इसने अपनी डीपी में विराट कोहली की तस्वीर लगाई हुई थी। प्रीति ने इस पर गुस्सा जताते हुए कहा कि "जो अपनी शक्ल दिखाने के लायक नहीं, उसे कमेंट करने का हक नहीं"। इसके बाद ट्रोल ने अपनी डीपी बदलकर कुत्ते की फोटो लगा ली, जिससे विराट के फैंस भड़क गए।

क्या लिखा था प्रीति जिंटा ने?

प्रीति ने अपने पोस्ट में लिखा था- "प्यार और परिवार वाली जिंदगी कभी एक समझौता नहीं हो सकती। मैं भारत को मिस करती हूं, लेकिन सिर्फ यहां रहने के लिए टॉक्सिक रिश्ते में रहना सही नहीं।"

फैंस ने प्रीति को घेरा, देना पड़ा जवाब

जब लोगों ने देखा कि डीपी बदलने के बाद कुत्ते की फोटो लगी हुई है, तो कुछ लोगों ने प्रीति पर सवाल उठाए कि वो विराट कोहली की तस्वीर को कुत्ते की फोटो क्यों बता रही हैं।

इस पर सफाई देते हुए प्रीति ने लिखा- "प्लीज ऐसा मत कहिए, मैं विराट को बहुत प्यार करती हूं। वो ट्रोल पहले विराट की फोटो लगाए था, इसलिए मैंने ऐसा कहा।"

मगर उससे पहले लोग प्रीति से खासा नाराज हो गए थे। उन्होंने एक्ट्रेस को आड़े हाथ ले लिया और उनकी बुराई करने लगे थे। अच्छी बात है कि प्रीति ने समय रहते सब संभाल लिया नहीं तो सोशल मीडिया की लगाई ये आग कब थमती पता ही नहीं चलता। इस पर आपकी क्या राय है?

Updated on:
28 Feb 2025 04:53 pm
Published on:
28 Feb 2025 04:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर