Dino Morea Father Death: मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया के पिता रॉनी मोरिया का निधन हो गया है।
Dino Morea Father Death: हिंदी सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। ‘राज’ फिल्म के एक्टर डिनो मोरिया के पिता रॉनी मोरिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की पुष्टि खुद डिनो मोरिया ने की है। सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक्टर ने भावुक पोस्ट भी साझा किया है।
डिनो मोरिया ने अपने पिता रॉनी मोरिया के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- “हर दिन जिंदगी को खुलकर जियो, हर दिन हंसो, जो भी करो उसमें पैशनेट रहो, एक्सरसाइज करो, नेचर में समय बिताओ, थोड़ी धूप लो, अच्छा खाओ, पहाड़ चढ़ो, समुद्र में तैरो, जंगल में ट्रेकिंग करो, कड़ी मेहनत करो, अच्छे बनो, दयालु बनो और प्यार करो और यह सब अपनी शर्तों पर करो! यह लिस्ट लंबी है। मेरे लिए एक इंसान जो इन सबका प्रतीक है- मेरे मेंटर, मेरे हीरो, मेरे पिता, DAD! जिंदगी के सबक के लिए धन्यवाद डैड! हम सब आपको मिस करेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि आपने कहीं न कहीं पार्टी शुरू कर दी होगी और आपके आस-पास बहुत सारे लोग नाच रहे होंगे और खूब हंस रहे होंगे! जब तक हम फिर से न मिलें, कूल रहो! लव यू”
डीनो के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों ने दुख जताया है। मलाइका अरोड़ा, संध्या मृदुल, बिपाशा बसु, चंकी पांडे, शिबानी दांडेकर अख्तर, विशाल ददलानी, अमृता अरोड़ा और बख्तियार ईरानी जैसे कई कलाकारों ने कमेंट कर डीनो और उनके परिवार को इस मुश्किल समय में हिम्मत दी है।
इसके अलावा बता दें कि डीनो के पिता रॉनी मोरिया मूल रूप से इटली से थे। डीनो ने अपना बचपन भी वहीं बिताया। करीब 11 साल तक वह इटली में रहे, फिर उसके बाद भारत आ गए। काम की बात करें तो डीनो मोरिया को हाल ही में फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था। फिलहाल उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।