बॉलीवुड

Race 4: ‘रेस 4’ पर आया अपडेट, सलमान खान- सैफ अली खान दिखेंगे साथ?

Salman Khan- Saif Ali Khan in Race 4: फिल्म रेस 4 की स्टारकास्ट से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। इसमें पहली बार सलमान खान- सैफ अली खान एक साथ नजर आ सकते हैं।

2 min read
Jul 17, 2024
सलमान खान-सैफ अली खान एक साथ 'रेस 4' में आ सकते हैं नजर

Race 4 Update: फिल्म 'रेस' फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट पर काम चल रहा है। कुछ दिनों पहले फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने 'रेस 4' की शूटिंग और अन्य जानकारी शेयर की थी। अब इससे जुड़ी एक अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रेस 4' में सलमान खान और सैफ अली खान नजर आ सकते हैं। दोनों एक्टर्स इस फिल्म में एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी उन्होंने स्क्रिप्ट पर मंजूरी नहीं दी है। अगर इस फिल्म में दोनों एक्टर्स ऑफिशियल तौर पर काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब बॉलीवुड के ये दोनों खान इस फ्रेंचाइजी में साथ दिखाई देंगे।

'रेस 4' की स्क्रिप्ट पर लटकी है अप्रूवल की तलवार

सलमान खान और सैफ अली खान ने फिलहाल फिल्म में काम करने के लिए हां कर दिया है। हालांकि, दोनों अपना फाइनल अप्रूवल फिल्म की स्क्रिप्ट पर हामी भरने के बाद ही देंगे। मीडिया से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया, "रमेश तौरानी सलमान खान और सैफ अली खान, दोनों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन दोनों खान फिल्म की स्क्रिप्ट पर अप्रूवल देने के बाद ही इस फिल्म में शामिल होने पर मुहर लगाएंगे। जब तक स्क्रीनप्ले शानदार नहीं होगा, तब तक आगे बढ़ने का कोई मतलब नहीं है।" बता दें कि निखिल आडवाणी रेस 4 को डायरेक्ट करेंगे। सूत्र ने इस बात की पुष्टि भी की है।

'रेस' एक एक्शन-क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसके अभी तक 3 पार्ट आ चुके हैं। फिल्म के पहले 2 पार्ट में सैफ अली खान ने लीड रोल निभाया था और रेस 3 में सलमान खान नजर आए थे। अब इसके चौथे पार्ट यानी 'रेस 4' में सलमान और सैफ दोनों एक साथ नजर आ सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर