Raid 2 Box Office Collection Day 4: फिल्म रेड 2 ने रविवार को इतिहास रच दिया है। फिल्म की कमाई देख मेकर्स भी एक बार फिर खुश होने वाले हैं।
Raid 2 Day 4: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। फिल्म की कमाई जहां ओपनिंग के बाद घटने लगी थी वहीं, फिल्म ने रविवार को ऐसी छलांग लगाई की 'द भूतनी' और केसरी 2 जैसी फिल्में देखती रह गई है। पहले रविवार को ही रेड 2 ने धुआंधार कमाई कर डाली है। फिल्म से और अजय देवगन से जो दर्शकों को उम्मीद थी फिल्म उस पर खरी उतर रही है। दरअसल, पिछले दिनों अजय की फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, अब ‘रेड 2’ ने इसकी भरपाई कर दी है। आइये जानते हैं बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटाकर रेड 2 ने रविवार को चौथे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है…
रिपोर्ट्स की मानें तो 48 करोड़ के बजट में बनीं रेड 2 ने वर्ल्डवाइड 101 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है। वहीं जल्द घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। रेड 2 ने जहां ओपनिंग पर 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं, दूसरे दिन 12 करोड़ रुपये और तीसरे दिन शनिवार को 18 करोड़ रुपये कमाए थे। अब रविवार रिलीज के चौथे दिन यानी 4 मई को फिल्म ने 21.50 करोड़ का तूफानी कलेक्शन कर डाला है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 70.75 करोड़ रुपये हो गया है।
'रेड 2' रिलीज के पहले दिन से ही नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। रेड 2 साल 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है। अजय देवगन की वो फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसका दूसरा पार्ट भी सुपरहिट साबित हो रहा है। अब ये फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 की ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये टॉप 5 फिल्में हैं।
छावा: 121.43 करोड़
सिकंदर: 86.4 करोड़
स्काई फोर्स: 73.20 करोड़
रेड 2: 70.50 करोड़
जाट: 40.62 करोड़