बॉलीवुड

Raid 2 Update: अजय देवगन ने पूरी की ‘रेड-2’ की शूटिंग, अबकी बार इस कारोबारी पर बेस्ड होगी स्टोरी!

Raid 2 Update: अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘रेड 2’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यहां जानिए किस पर बेस्ड होगी फिल्म की कहानी।

2 min read
Jun 06, 2024

Raid 2 Update Latest: बॉलीवुड के ‘सिंघम’ यानी अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘रेड 2’ की शूटिंग पूरी हो गई है। ये अजय देवगन की 2018 में सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसकी कहानी का भी पता चल गया है। ‘रेड 2’ (Raid 2) में अजय देवगन (Ajay Devgn) आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में नजर आने वाले हैं।

रेड-2 की स्टारकास्ट

अजय देवगन, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 'रेड 2' की शूटिंग व्यापक रूप से उत्तर प्रदेश, राजस्थान में की गई है। फिलहाल, यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है।

रेड-2 की कहानी

इस बार फिल्म की कहानी करीब 100 करोड़ रुपये के टैक्स घोटाला करने वाले उत्तर प्रदेश के एक राजनेता और व्यवसायी की सत्य कहानी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। हालांकि नाम अभी तक रिवील नहीं किया गया है। इस फिल्म को पहले 15 नवंबर को रिलीज किया जाना था।

कब रिलीज होगी रेड-2?

मगर अब ये फिल्म 26 फरवरी 2025 को शिवरात्रि के मौके पर रिलीज होगी। कुछ समय पहले ही इसके मेकर्स ने ये जानकारी दी थी। इसकी जगह पर अब दिवाली पर 15 नवंबर को ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) रिलीज होगी।

Also Read
View All

अगली खबर