बॉलीवुड

बच्चन परिवार की अनबन की खबरों के बीच Amitabh Bachchan पर इस एक्टर ने की टिप्पणी, बोले- पूरा बॉलीवुड हंस रहा था

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन पर एक एक्टर ने टिप्पणी की है। एक्टर ने बताया कि अमिताभ बच्चन पर इसलिए पूरा बॉलीवुड हंस रहा था।

2 min read
Sep 22, 2024
अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan News: बच्चन परिवार पिछले काफी दिनों से खूब चर्चा में है। बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, वहीं ऐश्वर्या और सासू मां जया बच्चन के रिश्ते भी सही नहीं है। इन सब तनाव के बीच अब एक दिग्गज एक्टर ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर टिप्पणी की है। उन्होंने अमिताभ बच्चन की जिंदगी के कुछ किस्सों का खुलासा करते हुए बताया कि उन पर पूरा बॉलीवुड हंस रहा था।

अमिताभ बच्चन पर टिप्पणी

अमिताभ बच्चन पर दिग्गज एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) ने टिप्पणी की है। दरअसल, दोनों एक्टर 33 साल बाद फिल्म 'वेटैयन' (Vettaiyan) में साथ नजर आने वाले हैं, जिसमें रजनीकांत लीड एक्टर हैं और अमिताभ बच्चन खलनायक की भूमिका निभाएंगे। फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन पर टिप्पणी की, जिसमें अमिताभ वीडियो कॉल के जरिए जुड़े थे।
रजनीकांत ने बताया कि जब अमिताभ जी फिल्में बनाने लगे थे तो उन्हें शुरूआत में काफी घाटा हुआ था। उनका जुहू वाला घर नीलाम होने वाला था और पूरा बॉलीवुड उस वक्त उन पर हंस रहा था।

अमिताभ के बीमारी हालत पर हाल पूछने आई थीं इंदिरा गांधी

रजनीकांत ने आगे बताया कि जब अमिताभ बच्चन बीमार पड़े थे तो देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उनसे मिलने आई थीं। उस वक्त लोगों को पता चला था कि अमिताभ और राजीव गांधी साथ पढ़ा करते थे।

कब रिलीज होगी रजनीकांत- अमिताभ की फिल्म? (Vettaiyan Release Date)

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म वेटैयन की बात करें तो यह 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें मंजू वारियर, रितका सिंह, राणा दग्गुबाती और फहाद फासिल भी हैं। बता दें कि आखिरी बार अमिताभ और रजनीकांत 1991 में आई फिल्म 'हम' में साथ नजर आए थे। अब 33 साल बाद दोनों एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर