बॉलीवुड

रणबीर कपूर की ‘Animal Park’ कब होगी रिलीज, टी-सीरीज के ओनर भूषण कुमार ने बता दिया

Animal Park Update: ‘धमाल-3’ से लेकर ‘एनिमल पार्क’ तक, टी-सीरीज के ओनर भूषण कुमार ने दी अपकमिंग फिल्मों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट, जानिए यहां।

2 min read
Nov 07, 2024

Animal Park Update: ‘गदर 2’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद सीक्वल फिल्मों को दौर फिर से शुरू हो गया। बहुत सी फ्रैंचाइज़ फ़िल्में हिंदी फ़िल्म उद्योग की आधारशिला बन गई हैं। इसी सिलसिले में टी-सीरीज़ के ओनर भूषण कुमार ने एनिमल पार्क, बॉर्डर 2, दे दे प्यार दे 2 और रेड 2 सहित कई आगामी फ्रैंचाइज़ फ़िल्मों पर अपडेट शेयर किया है।

भूषण कुमार की आने वाली फिल्में

भूषण कुमार ने पुष्टि की कि रणबीर कपूर की आने वाली मूवी एनिमल पार्क ट्रैक पर है, जिसका निर्माण प्रभास की मूवी स्पिरिट के बाद शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया किया कि रेड 2 और दे दे प्यार दे 2 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार हैं, जबकि स्पिरिट, धमाल 3 और बॉर्डर 2 अगले साल यानी 2026 रिलीज़ होने की उम्मीद है।

कब आएगी एनिमल पार्क

वहीं रणबीर कपूर की मूवी एनिमल का सीक्वल एनिमल पार्क 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है। भूषण कुमार ने खुलासा किया कि बॉर्डर 2 और स्पिरिट के पहले शेड्यूल इस साल के अंत तक शुरू हो जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि धमाल 3 जल्द ही शुरू होने वाली है।

बॉर्डर 2 पर क्या बोले भूषण कुमार

भूषण ने बॉर्डर 2 के बारे में बताया कि ये फ्रैंचाइज़ कैसे विकसित हुई। वो कहते हैं- "जेपी सर के पास ये फ्रैंचाइज़ थी और उनकी बेटी निधि ने हमसे पार्टनरशिप के लिए संपर्क किया। हम इसे एक बड़ी फ्रैंचाइज़ में बदलना चाहते थे और गदर की सफलता के बाद, मुझे पता था कि बॉर्डर एक अलग ही मुकाम पर पहुंचेगी। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकारों के साथ, यह अब एक बहुत बड़ी परियोजना है।" 

फिलहाल टी-सीरीज़ की द्वारा निर्मित मूवी भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसकी रिलीज़ के पहले हफ़्ते में लगभग 148 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Updated on:
07 Nov 2024 06:05 pm
Published on:
07 Nov 2024 06:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर