आमिर खान के बाद रणवीर सिंह का एआई से बनाया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में वो एक पार्टी विशेष के लिए वोट करने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।
एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में वाराणसी गए थे। रणवीर के साथ कृति सैनन और मनीष मल्होत्रा भी वाराणसी पहुंचे थे। यहीं पर रणवीर ने गंगा नदी के पास नाव पर बैठकर इंटरव्यू दिया था।
हाल ही में रणवीर सिंह कृति सैनन और मनीष मल्होत्रा के साथ वाराणसी गए थे। वो गंगा घाट के पास बैठ कर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। बातचीत के इस इस वीडियो को ही AI के डीपफेक टूल की मदद से एडिट कर दिया गया है। वायरल हो रहे इस एडिटेड वीडियो में रणवीर एक राजनीतिक पार्टी के पक्ष में बोलते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले आमिर खान भी इसका शिकार हुए थे।
जहां एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव नजदीक है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फर्जी वीडियो बनाने का शिकार हो रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के लिए किया जा रहा है। हाल ही में आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वो एक पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आ रहे थे।
जानिए क्या है डीपफेक वीडियो को सच: