बॉलीवुड

रश्मिका मंदाना- आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘थामा’ के सेट से शेयर किया VIDEO, रिलीज डेट पर दिया हिंट

Rashmika Mandanna- Ayushmann khurrana: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने नई फिल्म थामा का एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

2 min read
Dec 31, 2024
Rashmika Mandanna Ayushmann khurrana

Rashmika Mandanna- Ayushmann khurrana New Movie Thama: ‘पुष्पा 2’ की श्रीवल्ली अपनी नई फिल्म की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। वह सलमान खान की सिकंदर में लीड रोल प्ले कर रही हैं, लेकिन वह सिकंदर की वजह से नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना के साथ आ रही नई फिल्म में नजर आने वाली हैं। पहली बार है कि सलमान खान के बाद वह आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'थामा' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी। इस फिल्म की अनाउंसमेंट काफी समय पहले ही हो चुकी थी। अब खुद रश्मिका और आयुष्मान ने एक फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। दोनों ने रिलीज डेट को लेकर ही एक हिंट भी दिया है।

फिल्म 'थामा' का वीडियो रश्मिका-आयुष्मान ने किया शेयर (Rashmika Mandanna- Ayushmann khurrana New Movie Thama)

रश्मिका मंदाना और आयुष्मान ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें उन्होंने लिखा, "थामा-केदार छुट्टियां। एक अद्भुत 2025। इसके आगे दोनो स्टार्स ने फैंस को 2025 की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "नए साल में 'थामा' फिल्म लेकर आ रहे हैं। डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार के साथ यह सफर अद्भुत होगा। आप सभी को यह फिल्म देखने का इंतजार है, #दिवाली। साथ ही रश्मिका ने भी अपने पोस्ट में फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, "यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बेहद खास है। 'थामा' की कहानी शानदार है और इसे आपके सामने लाने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं।"

फिल्म थामा दिवाली पर हो सकती है रिलीज (Thama Release date)

बता दें, यह पोस्ट इस फिल्म के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद आया है। जानकारी के अनुसार फिल्म हॉरर-कॉमेडी हैं। ‘मुंज्या’ के निर्देशक आदित्य सरपोतदार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। वहीं, दिनेश विजन और अमर कौशिक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म की कहानी को नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखा है। वहीं, फिल्म ‘थामा’ दीपावली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिका में हैं।

Also Read
View All

अगली खबर