Saif Ali Khan Discharge Update: सैफ अली खान की हालत अब खतरे से बाहर है। खबर है कि वह आज डिस्चार्ज हो सकते हैं। साथ ही पुलिस ने एक बड़ा बयान भी दिया है।
Saif Ali Khan Police Investigation: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर मंगलवार रात एक बदमाश ने हमला कर दिया था। एक्टर को जल्दबाजी में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां उनका ऑपरेशन हुआ। डॉक्टर ने बताया था कि एक्टर को 6 जगह पर चोट लगी थी। पीठ, रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर उन्हें गहरे निशान थे। पुलिस ने इस पूरे हादसे के 72 घंटे बाद आरोपी को धर दबोचा था। अब खबर है कि सैफ अली खान के डिस्चार्ज होने के बाद मुंबई पुलिस उनका बयान लेगी। वहीं, कैसे उन पर हमलावर ने हमला किया था? कैसे उनको चाकू मारे थे? पूरे हादसे का सीन रीक्रिएट किया जाएगा। खबर ये भी आ रही है कि सैफ अली खान आज यानी 20 जनवरी सोमवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते हैं। इस खबर के बाद से ही उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
सैफ अली खान पर हमला करने पर पुलिस ने भी बयान दिया है। पुलिस के अनुसार, "आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने सैफ अली खान पर चाकू से तब वार किया, जब एक्टर उसे रोक रहे थे और उससे उनका झगड़ा हो रहा था। इस दौरान चाकू का एक कट उनकी रीढ़ के पास लगा। चाकू का एक हिस्सा सैफ की रीढ़ के पास अंदर ही फंस गया। डॉक्टरों ने 5 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद चाकू का 2.5 इंच का यह टुकड़ा हिस्सा निकाल लिया। वहीं, सैफ को होश आ गया है। उन्हें डॉक्टर्स ने आराम करने के लिए कहा है। यही वजह है कि अब तक पुलिस एक्टर का बयान नहीं ले पाई है। खबर है कि मुंबई पुलिस सोमवार को इस मामले में एक्टर का बयान दर्ज करेगी। साथ ही आरोपी को वारदात की जगह पर ले जाकर क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार शाम को करीना कपूर खान का बयान लिया था। करीना ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि चोर उनके घर से कुछ भी नहीं चुरा पाया, लेकिन वह काफी आक्रामक था।
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक है। उसने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था, क्योंकि वह अवैध रूप से भारत में घुसा था। सामने यह भी आया है कि आरोपी ठाणे में एक बार में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में काम करता था। बांग्लादेश के झालोकाटी जिले के मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में पहचाने गए आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। हालांकि, उसे यह नहीं पता था कि यह घर किसका है।