Saif Ali Khan stabbing in attempted: सैफ अली खान पर बदमाशों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। अब जो सामने आया है उसमें पता चला रहा कि हमलावरों का पहला निशाना एक्टर नहीं थे। बल्कि घर के इन सदस्यों को बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल दी।
Saif Ali Khan stabbing in attempted: सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। सैफ पर चाकू से हमलावरों ने 6 वार किए और उन्हें घायल कर दिया। सैफ अली खान पर चोरी के इरादे से आए चोरों ने हमला किया था, पहले कहा जा रहा था कि चोर और उनकी नौकर के बीच बहस को सुनकर सैफ बाहर आए थे और बदमाशों से सैफ भी बहस हुई, जिसके चलते उन्होंने उनपर हमला कर दिया। लेकिन अब खबर आ रही कि सैफ अली खान के घर जो बदमाश आए थे उनका पहला निशाना सैफ अली खान नहीं थे बल्कि उनके दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह थे। अपने परिवार को बचाने के लिए सैफ उन बदमाशों से उलझ गए और उन बदमाशों ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।
सैफ अली खानइस समय मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनका इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि सैफ अली खान के ऊपर 6 वार किए गए हैं। जो उनकी रीढ़ की हड्डी के पास हैं। वहीं, 2 घाव बेहद गंभीर है। जिस वजह से उनकी सर्जरी चल रही है। अब इसी बीच पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा जा रहा है कि बदमाशों का निशाना सैफ नहीं थे। चोरों ने शुरुआत उनके बेटे तैमूर और जहांगीर के कमरे से की थी। वही, हैरानी की बात यह है कि बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी अनजान व्यक्ति को घर में घुसते नहीं देखा गया। वहीं, पिता सैफ अली खान से मिलने उनके बेटे इब्राहिम अली खान भी हॉस्पिटल पहुंच गए हैं।
सैफ अली खान की टीम ने अब ये खुलासा किया है कि यह घटना तब हुई, जब सैफ अपने परिवार को सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद कर रहे थे। तभी हमलावरों से परिवार को बचाने में और सजगता दिखाते हुए उन्होंने अपने खुद को घुसपैठ के आगे खड़ा कर लिया। जिसके बाद बदमाशों ने उन्हें चाकू मार दिया। बता दें, लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया है कि सैफ अली खान को सुबह 3:30 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉ. उत्तमानी ने बताया कि न्यूरो सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है, लेकिन प्लास्टिक सर्जन अभी भी घावों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया, "सैफ खतरे से बाहर हैं। हम एक घंटे में रिपोर्ट देंगे।