Ahaan Panday Bollywood Debut: चंकी पांडे के भतीजे भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म का क्या नाम है और टीजर कब आएगा ये पता चल गया है।
Ahaan Panday Bollywood Debut: बॉलीवुड की जानी-मानी प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स (YRF) एक नई रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।
फिल्म का नाम है ‘सैयारा’, इसका टीजर 30 मई को रिलीज होगा। इस फिल्म का निर्देशन किया है मोहित सूरी ने जो रोमांटिक और इमोशनल फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म ‘सैयारा’ से अहान पांडे बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं। उनके साथ अनीत पड्डा नजर आएंगी, जिन्होंने हाल ही में सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई से लोगों का दिल जीत लिया था।
यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने बताया कि इस फिल्म का टीजर 30 मई, शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म के प्रमोशनल कैंपेन की शुरुआत हो जाएगी।
‘सैयारा’ को दुनियाभर के सिनेमाघरों में 18 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा। रोमांस की नई परिभाषा लेकर आने वाली ये फिल्म नई जोड़ी और ताजगी से भरपूर होगी। इससे पहले मूवी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इस मूवी के बारे में बात करते हुए कहा था-"अब जेन जी का दौर है और इसलिए इस बात की बहुत संभावना है कि भारत का अगला बड़ा सितारा इसी पीढ़ी से होगा, कोई ऐसा व्यक्ति जो आज के युवाओं से जुड़ा हुआ हो। आदित्य चोपड़ा को लगता है कि अहान इस स्तर के स्टारडम के लिए एक मजबूत दावेदार है, इसलिए सभी की निगाहें इस युवा लड़के पर होंगी कि वो अपनी पहली फिल्म से सभी को कैसे प्रभावित कर पाता है।"