बॉलीवुड

Nadiadwala Grandson Entertainment और Banijay Asia ने अपने नए प्रोजेक्ट्स के लिए किया कोलेब्रेशन

Nadiadwala Grandson Entertainment-Banijay Asia: फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और बानीजे एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया के संस्थापक और समूह सीईओ दीपक धर ने बेहतरीन कंटेंट के लिए हाथ मिला लिया है ।

2 min read
Aug 13, 2024
Nadiadwala Grandson Entertainment-Banijay Asia

Sajid Nadiadwala: मनोरंजन जगत से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के नेतृत्व में ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ (Nadiadwala Grandson Entertainment) और दीपक के नेतृत्व में प्रोडक्शन पावरहाउस ‘बानीजे एशिया’ ( Banijay Asia) ने अपने नए मल्टीपल प्रोजेक्ट्स के लिए हाथ मिलाया है।

Sajid Nadiadwala-Deepak Dhar Nadiadwala collaborate

फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने जाहिर की खुशी

नए प्रोजेक्ट्स के लिए किया कोलेब्रेशन को लेकर फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी खुशी जाहिर की है। खास मौके पर उन्होंने कहा, ‘हमने हमेशा भारतीय दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन देने का प्रयास किया है और विभिन्न शैलियों और प्रारूपों में अत्याधुनिक के साथ बेहतरीन कंटेंट के लिए बनाने के लिए ‘बानीजे एशिया’ ( Banijay Asia) के साथ साझेदारी किया है। यह हमारे लिए अच्छा है। बानीजे एशिया के साथ लंबी और फलदायी साझेदारी की शुरुआत है। हम इसके लिए बहुत उत्साहित हैं।'

बानीजे एशिया के सीईओ दीपक धर ने की टिप्पणी

बानीजे एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया के संस्थापक और समूह सीईओ दीपक धर ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "हम साजिद नाडियाडवाला के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं, एक दूरदर्शी व्यक्ति जिनका भारतीय सिनेमा में योगदान अद्वितीय है। उन्होंने दर्शकों को हाउसफुल, बागी और किक जैसी हिट फ्रेंचाइजी के साथ-साथ छिछोरे और सुपर 30 जैसी कंटेंट से भरपूर फिल्में दी हैं। फिल्म निर्माण के प्रति उनका समर्पण और भारतीय और वैश्विक दर्शकों से जुड़ने की उनकी क्षमता उन्हें और भी खास बनाती है। यह साझेदारी दिलचस्प है। यह सहयोग दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आने वाली उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। साजिद की रचनात्मक दृष्टि और सामग्री निर्माण में हमारी विशेषज्ञता के साथ, हम मनोरंजन की दुनिया में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार हैं।”

Published on:
13 Aug 2024 06:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर