बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय को छूने पर सलमान खान को डायरेक्टर से पड़ी थी डांट, प्यार में दीवाने थे एक्टर

फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने एक सीन में मस्ती-मस्ती में ऐश्वर्या राय को छू दिया था। इसके कारण एक्टर को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से डांट सुननी पड़ी थी।

less than 1 minute read
May 01, 2024
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के समय सलमान खान को सुननी पड़ी थी डांट

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर की चर्चा आज भी होती है। लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं जब ऐश्वर्या राय को छूने की वजह से सलमान खान को संजय लीला भंसाली से डांट सुननी पड़ी थी। यह किस्सा फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के एक गाने की शूटिंग के दौरान का है। इस किस्से को फिल्म में ऐश्वर्या राय की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्मिता जयकर ने खुद बताया है।

स्मिता जयकर ने सलमान-ऐश्वर्या के बारे में क्या कहा?

स्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान और ऐश्वर्या का प्यार फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर परवान चढ़ रहा था, जिससे फिल्म को फायदा भी हुआ था।
स्मिता ने आगे कहा, "मुझे फिल्म का गाना 'आंखों की गुस्ताखियां' का एक सीन भी याद आ रहा है। हम जब इसकी शूटिंग कर रहे थे तो एक सीन में सलमान को ऐश्वर्या के इर्द-गिर्द घूमना था। इस दौरान मजाक-मजाक में सलमान ने ऐश्वर्या को छू लिया था और तभी डायरेक्टर संजय ने कहा, 'तमने उसे क्यों छुआ, तुम्हें उसे नहीं छूना चाहिए।' आप छूने का एहसास जानते हैं और वो जब नए-नए प्यार में सारा-सारा होता है। फिर उन्होंने कहा, 'ओह, मुझे नहीं पता था।"

यह भी पढ़ें: Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश, हुई मौत

स्मिता ने बताया था कि संजय ने सलमान खान को ऐश्वर्या को नहीं छूने के लिए इसलिए कहा था क्योंकि उस सीन में इसकी जरूरत नहीं थी।

Also Read
View All

अगली खबर