Salman Khan And Aishwarya Rai: सलमान खान और ऐश्वर्या साथ आ गए हैं। इंटरनेट पर वायरल एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि अनंत अंबानी की शादी में दोनों ने साथ फोटो खिंचवाई है।
Salman Khan And Aishwarya Rai Photo: अनंत अंबानी की शादी से सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल है। इसमें ऐश्वर्या राय सलमान का हाथ पकड़े उनके साथ फोटो क्लिक करवाती दिख रही हैं। साथ में सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा भी हैं।
इस वायरल फोटो के साथ ही लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि क्या दोनों में पैचअप हो गया है। क्या दोनों स्टार एक बार फिर से साथ आ गए हैं। इस तरह के कमेंट्स की इस वायरल फोटो पर बाढ़ सी आ गई है। मगर इस वायरल फोटो का सच कुछ और ही है।
फैक्ट चेक करते समय ये पता चला कि ये तस्वीर AI द्वारा बनाई गई है और असली नहीं है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की वायरल फोटो ने अटकलों को हवा दे दी थी कि क्या ये फोटो असली है या नकली।
वैसे फोटो तो नकली निकली लेकिन कमेंट बॉक्स में लोगों ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Salman Khan And Aishwarya Rai) को साथ ‘हम दिल दे चुके सनम-2’ (Hum Dil De Chuke Sanam 2) में काम करने की इच्छा जाहिर की। फैंस उन्हें फिर से साथ देखना चाहते हैं। मगर शायद ही उनकी ये इच्छा कभी पूरी हो पाए।
आपको बता दें कि, दोनों ने संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में अभिनय किया था। उनका रोमांस सेट पर शुरू हुआ था। मगर 2002 में दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और ऐश्वर्या ने मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए उनसे रिश्ता खत्म कर लिया था।