बॉलीवुड

Lawrence Bishnoi सुर्खियों में आने के बाद Salman Khan की फिर बढ़ी सुरक्षा, घर के बाहर का वीडियो आया सामने

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिर चर्चा में है, जिसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

less than 1 minute read
Oct 15, 2024
सलमान खान

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल, बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी ली है, जिसके बाद सलमान खान को लेकर हर कोई परेशान है। इसी मामले को लेकर सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बिश्नोई गैंग भाईजान के पीछे पड़ा हुआ है और कई बार जान से मारने की धमकियां भी दे चुका है।

सलमान खान को मिली Y+ सिक्योरिटी

बाबा सिद्दीकी के हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान खान को अब Y+ सिक्योरिटी मिली है। इसमें एक्टर की सुरक्षा के लिए एक कांस्टेबल हमेशा उनके साथ रहेगा, साथ ही उनकी गाड़ी के साथ एक पुलिस की गाड़ी भी हमेशा चलेगी। सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सलमान खान हाउस फायरिंग केस

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल, 2024 को 2 शूटर्स ने 5 राउंड फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी भी लॉरेंस ग्रुप के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। घटना के बाद मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुट गई थी, जिसके बाद उन्होंने 5-6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Also Read
View All

अगली खबर