बॉलीवुड

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी! केस दर्ज, दोस्त SRK को भी आया था कॉल

Salman Khan: सलमान खान को फिर से धमकी मिली है, ये खबर जानने के बाद फैंस को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है।

2 min read
Nov 08, 2024
salman khan

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक और धमकी भरा कॉल आया है, जिससे उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं। खबर है कि भाईजान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक गाने को लेकर नई धमकी मिली है।

सलमान खान को फिर से मिली धमकी

ये धमकी गुरुवार को मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भेजी गई। इसमें कहा गया है कि गीतकार की एक महीने के भीतर ऐसी हालत हो जाएगी कि वो अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो वो उन्हें बचा कर दिखाएं।

22 दिनों में 5वीं बार सलमान को मिली धमकी

गौरतलब है कि, बीते 22 दिनों में 5वीं बार सलमान को धमकी मिली है। धमकी भरे मैसेज में 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाने का जिक्र किया गया है। इससे पहले भी सलमान खान को मिली थी धमकी।

तब उस मैसेज में कहा गया था- "लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये दान देने चाहिए। ऐसा न करने पर जान से मार देंगे, हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।"

कल ही शाहरुख को आया था धमकी भरा कॉल

हैरानी की बात ये है कि सलमान खान को धमकी मिलने से पहले उनके जिगरी दोस्त शाहरुख खान को भी धमकी भरा कॉल आया था। इसके खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी फैजान की ओर से आया था। बताया जा रहा है कि कॉल में अभिनेता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

Updated on:
08 Nov 2024 10:51 am
Published on:
08 Nov 2024 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर