बॉलीवुड

सलमान खान ने आमिर को लेकर कह दी ऐसी बात; नई गर्लफ्रेंड और शादी पर ली चुटकी

Salman-Aamir News: सलमान खान ने बताया कि आमिर की नई रिलेशनशिप का असली कारण क्या है।

2 min read
Jun 18, 2025
सलमान खान 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के प्रीमियर एपिसोड में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे। (फोटो सोर्स: नेटफ्लिक्स)

The Great Indian Kapil Show Season 3: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के प्रीमियर एपिसोड में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे। शो के दौरान उन्होंने अपने मजेदार अंदाज से सभी को खूब हंसाया। उन्होंने आमिर की शादी और नई गर्लफ्रेंड को लेकर भी चुटकी ली।

बता दें नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नए सीजन की रिलीज डेट का एलान किया गया है। वीडियो में पहले एपिसोड की एक झलक भी दिखाई गई है, जिसमें सलमान खान की मौजूदगी शो में चार चांद लगा रही है।

इस वीडियो के साथ नेटफ्लिक्स ने लिखा, ''सिकंदर के स्टाइल के साथ कपिल की टाइमिंग यानी ब्लॉकबस्टर। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' वापस आ गया है, हर शनिवार हमारा बढ़ेगा परिवार। पहला एपिसोड 21 जून से, शाम 8 बजे, हर शनिवार सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें।''

रिलेशनशिप का असली कारण

होस्ट और कमीडियन कपिल शर्मा के साथ, सलमान ने हंसते-हंसते बताया कि आमिर की नई रिलेशनशिप का असली कारण क्या है। इस बात से न सिर्फ दर्शक बल्कि कपिल भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।

दरअसल आमिर खान के बारे में बात करते हुए कपिल, सलमान से कहते हैं, ''आमिर भाई ने अभी-अभी अपनी गर्लफ्रेंड को फैंस से मिलवाया। वह रुकने वाले नहीं हैं, लेकिन आप तो अभी शुरू भी नहीं हुए!''

इस पर हंसते हुए सलमान जवाब देते हैं, ''आमिर तो कुछ अलग ही हैं। वो परफेक्शनिस्ट हैं, जब तक शादी को भी परफेक्ट नहीं बना लेते…'' इतना कहने पर ही सभी हंसने लगते हैं।

वजोत सिंह सिद्धू: आज से हर पल मजेदार होगा

वीडियो की शुरुआत नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री से होती है, जहां वो जोश में कहते हैं, "आज से हर पल मजेदार होगा, और पूरा देश हंसने को तैयार रहेगा।" इसके बाद कपिल शर्मा मंच संभालते हैं और कहते हैं, "द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आपका स्वागत है।"

इसके तुरंत बाद सलमान खान की दमदार एंट्री होती है। वह मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं, "जो शो पहले हमारे पास हुआ करता था, उसे अब नेटफ्लिक्स वालों ने ले लिया… और मुझे पहला गेस्ट बना दिया। कमाल की ताकत है!"

फिर कृष्णा अभिषेक 'सपना' के अपने फेमस किरदार में नजर आते हैं और सलमान से बोलते हैं, "टाइगर अभी भी जिंदा है।" इस पर सलमान हंसते हुए जवाब देते हैं, "हां, जिंदा है… लेकिन तुम्हारे लिए नहीं है!

Also Read
View All

अगली खबर