बॉलीवुड

जान की परवाह किए बिना सलमान खान करेंगे ये बड़ा टूर, खुद पोस्टर किया शेयर

Salman Khan Dubai Tour: सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है। जिसे देखकर फैंस खुश भी हो रहे हैं और डर भी रहे हैं।

2 min read
Oct 27, 2024
Salman Khan share poster

Salman Khan Share Poster: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सलमान खान ने एक पोस्टर शेयर कर सारी डिटेल्स शेयर की हैं। सलमान खान के इस पोस्टर के आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। उनके फैंस काफी खुश भी नजर आ रहे हैं वहीं डर भी रहे हैं। कुछ दिन पहले सलमान खान के बेहद खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पूरे मामले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी, जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। अब ऐसे में सलमान खान ने अपने पोस्टर से खलबली मचा दी है।

सलमान खान करेंगे दुबई टूर (Salman Khan Dubai Tour)

सलमान खान इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, पर रविवार जैसे ही भाईजान के इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर हुआ उनके फैंस भी हैरान हो गए। सलमान खान ने रविवार 27 अक्टूबर को पोस्टर रिलीज कर बताया है कि वह नए टूर पर जा रहे हैं। पोस्टर शेयर कर दबंग स्टार ने कैप्शन में लिखा,”दुबई दबंग द टूर के लिए तैयार हो जाओ, 7 दिसंबर 2024 को रीलोडेड’। पोस्टर में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पटानी, मनीष पॉल, जैकलीन फर्नांडीज, सुनील ग्रोवर, निर्देशक-कोरियोग्राफर प्रभु देवा नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दिख रहे कलाकार सलमान के साथ परफॉर्म करेंगे। अब सलमान खान के फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

सलमान खान को है लॉरेंस बिश्नोई से जान का खतरा (Salman Khan Lawrence Bishnoi)

एक यूजर ने लिखा, “भाईजान आप मत जाओ।” दूसरे ने लिखा, “पठान अभी जिंदा है।” तीसरे ने लिखा, “भाईजान के साथ फुल सपोर्ट है।” चौथे ने लिखा, “लव यू सलमान खान।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर ये जान की धमकी किसी और हीरो को मिलती तो वह घर में चुप-चाप बैठ जाते। एक सलमान खान है जो जान जिगर रखते हैं। इस वजह से इस शो में जा रहे हैं।”

Also Read
View All

अगली खबर