बॉलीवुड

शाहरुख खान ने करवाया प्रोड्यूसर को पूरे 2.5 करोड़ रुपये का नुकसान, पाकिस्तानी एक्टर ने बताया

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की वजह से एक प्रोड्यूसर को भारी नुकसान भी हुआ। ये नुकसान पूरे 2.5 करोड़ रुपये का था।

2 min read
May 01, 2024

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है। इनके जरिये उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन उनकी वजह से प्रोड्यूसर को भारी नुकसान भी हुआ। ये नुकसान पूरे 2.5 करोड़ रुपये का था। पाकिस्तानी एक्टर ने ये बात बताई है।


अली खान ने बताया सच

ये पाकिस्तानी एक्टर हैं अली खान (Alyy Khan), जिन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक सुपरहिट मूवी में काम किया था। इसके एक कार चेज वाले सीन में शाहरुख खान से भारी गलती हो गई थी। फिल्म का वो सीन इतना खतरनाक था कि दूसरी गाड़ी को भी टक्कर लग गई थी।


शाहरुख खान का एक्सीडेंट

ये फिल्म थी ‘डॉन-2’ (Don 2) इसकी शूटिंग से जुड़ा किस्सा अली खान ने शेयर किया है। उन्होंने बताया कि बर्लिन में शूट हो रहा था, कार में वो और शाहरुख बैठे थे। कार पर एक हैवी लाइट और दो कैमरे लगे थे। अचानक से कार का बैलेंस बिगड़ा और वो दूसरे व्हीकल में जा टकराई। शाहरुख का ये एक्सीडेंट बड़ा भयानक था।

डॉन का तीसरा पार्ट

इस वजह से सभी इक्विपमेंट डैमेज हो गए और प्रोड्यूसर्स रितेश सिद्धवानी, गौरी खान और फरहान अख्तर को 2.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। ‘डॉन 2’ हिट हुई थी, इसमें शाहरुख के अलावा प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और बोमन ईरानी जैसे स्टार्स भी थे। फिल्म का तीसरा पार्ट भी बन रहा है। इसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल निभाते दिखाई देंगे।

Updated on:
01 May 2024 06:01 pm
Published on:
01 May 2024 04:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर