बॉलीवुड

Sharmila Tagore को हुआ था लंग कैंसर, बेटी ने किया खुलासा, जानें बिना कीमोथैरेपी कैसे हुई ठीक

Sharmila Tagore Cancer: वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को एक बार कैंसर हो गया था, ये खुलासा उनकी बेटी सोहा अली खान ने किया है। यहां जाने क्यों उन्होंने फैंस से ये बात छुपाई और वो कैसे हुई ठीक।

2 min read
Apr 12, 2025
शर्मिला टैगोर को हुआ था कैंसर

Sharmila Tagore Cancer: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने साल 2023 में कैंसर से जंग लड़ी, लेकिन उन्होंने ये बात पब्लिकली शेयर नहीं की। ये बात उनकी बेटी ने सबको बताई है।

हाल ही में यूट्यूबर नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने इस दौर की जानकारी दी। उनके फैंस को इस खबर ने चौंका दिया क्योंकि उन्होंने कभी इस दर्द को जाहिर नहीं किया।

बिना कीमोथेरेपी के हो गई ठीक

शर्मिला की बेटी सोहा अली खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा- "मेरे परिवार में हमने नुकसान भी झेले हैं, तनावपूर्ण समय देखा है। मेरी मां को लंग कैंसर स्टेज जीरो पर डायग्नोज किया गया था। कोई कीमोथेरेपी नहीं हुई। सिर्फ सर्जरी हुई और अब वो, टचवुड, बिल्कुल ठीक हैं।"

सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर

'कॉफी विद करण' पर हुई थी पहली बार चर्चा

शर्मिला टैगोर की हेल्थ को लेकर पहली बार चर्चा 2023 में शो 'कॉफी विद करण' में हुई थी, जब वो अपने बेटे सैफ अली खान के साथ शो में आई थीं। करण जौहर ने शो में बताया कि उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शर्मिला टैगोर को कास्ट करना चाहा था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वो फिल्म नहीं कर पाईं।
इस दौरान करण ने कहा था-"मैंने शर्मिला जी को सबसे पहले अप्रोच किया था, लेकिन हेल्थ इश्यूज के चलते वो मना कर गईं।"

कोविड और कैंसर के बाद लिया ब्रेक

इस बारे में एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने बताया था। उन्होंने कहा था-"उस समय कोविड अपने पीक पर था, वैक्सीन नहीं आई थी। कैंसर के बाद डॉक्टरों ने मुझसे रिस्क न लेने को कहा।" इसलिए उन्होंने वो फिल्म करने से मना कर दिया था।

फिल्म 'पुरातन' से किया कमबैक

अब शर्मिला टैगोर एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर लौट आई हैं। उनकी नई बंगाली फिल्म 'पुरातन', जिसमें वो ऋतुपर्णा सेनगुप्ता के साथ नजर आ रही हैं। ये सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

‘गुलमोहर’ को मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार

इससे पहले उनकी फिल्म ‘गुलमोहर’ (2023) में उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ काम किया था। इस फिल्म को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे, जिनमें बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी और बेस्ट स्क्रीनप्ले भी शामिल है।

Published on:
12 Apr 2025 12:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर