Akshay Kumar And Sheeba Akashdeep: 90 के दशक में बोल्ड फोटोशूट कराने वाली अक्षय कुमार की हीरोइन शीबा ने एक्टर को डेट करने पर बात की है। साथ ही बताया कि कैसे वो प्यार करने से डरती थीं, क्यों उन्होंने बोल्ड फोटोशूट करवाया था। जानें उनकी लाइफ और करियर से जुड़े अनसुने किस्से।
Akshay Kumar And Sheeba Akashdeep: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मिस्टर बॉन्ड' में काम करने वाली एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने एक्टर के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की है। उन्होंने बताया कि सेट पर कैसा होता था एक्टर का बर्ताव और क्या वो एक्टर को डेट कर रही थीं।
शीबा ने ये भी शेयर किया है कि क्या वो एक्टर को डेट कर रहीं थीं या नहीं और क्यों करवाया उन्होंने बोल्ड फोटोशूट।
शीबा का एक वीडियो सामने आया है। वो एक पॉडकास्ट में शामिल हुई थीं। यहां उनसे पूछा गया कि क्या वो अक्षय कुमार को डेट करती थीं क्योंकि ऐसी खबरें आई थीं। इस पर उन्होंने कहा-'देखिए जब आप यंग होते हैं और साथ में काम करते हैं, तो इश्क-विश्क हो जाता है।'
इसके बाद उन्होंने एक और खुलासा किया। एक्ट्रेस ने कहा-'हमारे टाइम पर हमारा बॉयफ्रेंड भी होता था तो हमको फिल्म नहीं मिलेगी। तो हम डर-डर के करते थे प्यार। '
शीबा वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 90 के दशक में बोल्ड फोटोशूट कर सनसनी फैला दी थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ऐसा अपने मैनेजर के कहने पर किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि इससे उनकी री-इनवेंशन हुई एज सो कॉल्ड सेक्स सिंबल।
एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने एक पुराने इंटरव्यू में अक्षय कुमार के साथ अपने काम करने के अनुभव साझा किए थे। उन्होंने कहा कि अक्षय का नेचर चुलबुला था, लेकिन वे कभी भी बुरा व्यवहार नहीं करते थे। शीबा ने कहा था कि अक्षय कुमार को "हामलेस फ्लर्ट" कहा जा सकता है।
शीबा ने कहा कि वो सेट पर हमेशा मस्ती-मजाक करते थे। उनकी फ्लर्टिंग कभी भी अस्वीकार्य या अनुचित नहीं थी। इंडस्ट्री में पहले इस तरह का व्यवहार आम माना जाता था। मगर बाद में ये माहौल बदल गया। हालांकि, लेटेस्ट वीडियो में शीबा अक्षय कुमार से ही डर-डर के प्यार करने की बात कह रही हां ये क्लीयर नहीं हुआ है। पूरा पॉडकास्ट आने पर ही ये साफ हो पाएगा कि शीबा किसकी बात कर रही हैं।