25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जॉन अब्राहम-बिपाशा बसु का Breakup, करना था गाना शूट, मुश्किल से हुआ, बना जबरदस्त हिट

John Abraham Bipasha Basu Breakup: जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का ब्रेकअप कब हुआ था और इसके बाद उन्होंने कौन-सा सुपरहिट गाना शूट किया, जानिए यहां। साथ ही जाने जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' की डिटेल्स।

2 min read
Google source verification
John Abraham Bipasha Basu Breakup Billo Rani the diplomat movie

John Abraham Bipasha Basu

John Abraham Bipasha Basu Breakup: एक दौर था जब बॉलीवुड में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम की जोड़ी सबसे चर्चित थी। दोनों ने 9 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन 2011 में उनका रिश्ता खत्म हो गया।

बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम का रिश्ता

उनके अलग होने की असली वजह कभी सामने नहीं आई, लेकिन यह कन्फर्म है कि वे 'जिस्म' फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए थे।

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद पहले वेलेंटाइन डे पर Natasa Stankovic ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- तुम खोए नहीं…

बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम का ब्रेकअप

डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि 'बिल्लो रानी' गाने की शूटिंग के दौरान जॉन और बिपाशा का ब्रेकअप हो चुका था। उन्होंने बताया कि मेकर्स इस गाने को फिल्म में नहीं चाहते थे। जावेद अख्तर को गाने का हुक पसंद नहीं था और प्रीतम कव्वाली स्टाइल को लेकर असमंजस में थे।

लेकिन सरोज खान ने भरोसा जताया कि ये गाना सुपरहिट होगा और ऐसा ही हुआ। 'गोल' (2007) फिल्म का गाना 'बिल्लो रानी' सुपरहिट हुआ और आज भी लोग इसे सुनते हैं। शादी-पार्टी में भी ये गाना सुनाई दे जाता है।

यह भी पढ़ें: दोबारा शादी करने जा रहे हैं Prateik Babbar, ये होंगी दुल्हन, क्यों नहीं दिया अपनी फैमिली को ही न्योता?

बिपाशा और जॉन अब्राहम की हिट फिल्में

बिपाशा और जॉन ने 'जिस्म', 'गोल' और 'मदहोशी' जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं जॉन अब्राहम की अपकमिंग मूवी की बात करें तो वो बहुत जल्द 'द डिप्लोमैट' में नजर आने वाले हैं। 

जॉन अब्राहम की नई फिल्म द डिप्लोमैट

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म में इसमें सादिया खतीब, शारिब हाशमी, रेवती और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में हैं। ये फिल्म 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।