बॉलीवुड

शेफाली जरीवाला की आखिरी ख्वाहिश: मौत से 10 महीने पहले बताई थी अपनी इच्छा, वीडियो देख आंखें नम हो जाएंगी

Shefali Jariwala last wish: शेफाली जरीवाला की आखिरी ख्वाहिश की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें शेफाली और पारस छाबड़ा बात करते हुए देखा जा रहा है…

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
शेफाली जरीवाला( फोटो सोर्स: शेफाली जरीवाला X)

Shefali Jariwala: एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं चुकी शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर से हर कोई हैरान है। शेफाली 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया। इस शॉकिंग खबर के बीच शेफाली का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा के बारे में बात करते हुए कहा है।

शेफाली जरीवाला की आखिरी ख्वाहिश…

इस वीडियो में शेफाली और उनके बिग बॉस 13 के को-कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू का है। ये इंटरव्यू 10 महीने पुराना है। इसमें शेफाली बताया है कि 'एक कलाकार अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करती पड़ती है, ऐसे ही कोई 'एंग्री यंग मैन' या 'किंग खान' नहीं कहलाता है। इसके बात शेफाली जरीवाला मुस्कुराते हुए कहा है कि 'पूरी दुनिया में एक ही 'कांटा लगा गर्ल' हो सकती है और वो सिर्फ मैं हूं और मुझे ये नाम बहुत पसंद है। मैं चाहती हूं कि जब तक जिंदा रहूं और मरने के बाद भी लोग मुझे इसी नाम से याद करें।' दरअसल अब ये वीडियो सामने आया है, तो फैंस काफी इमोशनल नजर आ रहें हैं।

2002 में आए पॉपुलर रीमिक्स गाना 'कांटा लगा' से शेफाली जरीवाला को दमदार पहचान मिली है। इसके बाद उन्होनें सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में काम किया। फिर वो बिग बॉस 13 में 2019 नजर आई थी।

Updated on:
28 Jun 2025 02:31 pm
Published on:
28 Jun 2025 02:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर