बॉलीवुड

शहनाज गिल के दिल में कौन Sidharth Shukla या कोई और? माइंड रीडर ने बताई सच्चाई, VIDEO

Shehnaaz Gill Sidharth Shukla: शहनाज गिल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। माइंड रीडर ने शहनाज के दिल में किसका नाम है वो बताया है।

2 min read
Dec 29, 2024
Shehnaaz Gill

Shehnaaz Gill Sidharth Shukla: बिग बॉस में फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी बहुत पसंद थी। दोनों के बीच की खास बॉन्डिंग को उन्होंने 'सिडनाज' नाम दिया, जो अब भी लाखों दिलों में जिंदा है। हालांकि, साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन ने फैंस और शहनाज दोनों को गहरे सदमे में डाल दिया। हर कोई जानता है कि शहनाज के लिए सिद्धार्थ शुक्ला क्या मायने रखते थे। वह किस हद तक उनसे प्यार करती थीं। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज की हालत काफी बुरी हो गई थी, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और अपने करियर में आगे बढ़ी। अब हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक माइंड रीडर ने बताया है कि शहनाज के दिल में कौन हैं उनका नाम के अक्षर भी साफ-साफ बता दिए हैं।

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की फिर आई फैंस को याद (Shehnaaz Gill Sidharth Shukla)

माइंड रीडर और शहनाज का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की यादों को एक बार फिर जिंदा कर दिया है। माइंड रीडर ने शहनाज से किसी खास का नाम सोचने को कहा। कुछ ही पल में माइंड रीडर ने अंदाजा लगाया कि उस नाम का पहला अक्षर ‘S’ और आखिरी अक्षर ‘A’ है। शहनाज यह सुनते ही चौंक गईं और भावुक हो गईं। वीडियो में उनकी मुस्कान में छिपे दर्द को फैंस ने महसूस किया। ‘सिडनाज’ के फैंस का मानना है कि शहनाज आज भी सिद्धार्थ शुक्ला को याद करती हैं। सिद्धार्थ का जाना शहनाज के लिए बेहद कठिन दौर साबित हुआ। उन्होंने खुद को संभालने में काफी समय लिया, लेकिन उनके प्रति सिद्धार्थ का प्यार और सम्मान हमेशा उनके चेहरे और बातों में झलकता है।

सिद्धार्थ शुक्ला के बाद शहनाज ने बदली अपनी जिंदगी

सिद्धार्थ की यादों के साथ जी रही शहनाज अब अपने करियर में नई उड़ान भर रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म इक्क कुड़ी 2025 में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म उनके लिए खास है, क्योंकि शहनाज इसमें एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभा रही हैं। अमरजीत सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म जून 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Also Read
View All

अगली खबर