बॉलीवुड

फर्जीवाड़े केस में फंसे Shreyas Talpade की नहीं होगी गिरफ्तारी, 50 लाख लोगों से करोड़ों की ठगी का है मामला

Shreyas Talpade: धोखाधड़ी मामले में श्रेयस तलपड़े को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर को अंतरिम सुरक्षा दी है।

2 min read
Jul 21, 2025
श्रेयस तलपड़े धोखाधड़ी मामला (फोटो सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम)

Shreyas Talpade Fraud Case: हरियाणा के सोनीपत की एक मल्टी-मार्केटिंग कंपनी से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने कहा कि फिलहाल उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।

न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और के.वी. विश्वनाथन की बेंच ने सुनवाई करते हुए हरियाणा पुलिस और बाकी पक्षों को नोटिस भेजा है और इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा है कि श्रेयस तलपड़े समेत बाकी ब्रांड एंबेसडर्स को एफआईआर में क्यों जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें

उर्फी जावेद के चेहरे का हुआ बुरा हाल; पहचानना हुआ मुश्किल

50 लाख से ज्यादा लोगों के साथ ठगी

ये मामला इंदौर की एक कंपनी ‘ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी’ से जुड़ा है। इस कंपनी ने अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को अपना ब्रांड एंबेसडर बताया और लोगों से निवेश करवाने के लिए एक चिटफंड स्कीम चलाई।

कंपनी ने लोगों को झांसा दिया कि उनकी रकम 6 साल में दोगुनी कर दी जाएगी। इस वादे के जरिए कंपनी ने 45 लोगों से करीब 9.12 करोड़ रुपये ले लिए। इतना ही नहीं, जो लोग एजेंट बने उन्हें मैनेजर जैसे पद देकर और लोगों को जोड़ने के लिए कहा गया।

कुछ समय बाद, नवंबर में कंपनी के ऑफिस अचानक बंद हो गए। तब जाकर लोगों को धोखाधड़ी का शक हुआ और उन्होंने एफआईआर (FIR) दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि यह कंपनी 50 लाख से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये लेकर फरार हो चुकी है।

एक्टर समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

हरियाणा के सोनीपत जिले के हसनपुर गांव के रहने वाले युवक विपुल ने एक धोखाधड़ी और विश्वासघात के मामले में मुरथल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस शिकायत में अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

एफआईआर में जिन लोगों के नाम हैं, उनमें इंदौर के नरेंद्र नेगी, दुबई में रहने वाले समीर अग्रवाल और पंकज अग्रवाल, परिक्षित पारसे, मुंबई के आरके शेट्टी, मुख्य ट्रेनर राजेश टैगोर, संजय मुदगिल, हरियाणा हेड पप्पू शर्मा, चंडीगढ़ के आकाश श्रीवास्तव, चेस्ट ब्रांच अधिकारी रामकंवार झा और पानीपत के शबाबे हुसैन शामिल हैं। वहीं, अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर आरोपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें

बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने अमिताभ बच्चन- राजेश खन्ना से लिया था टक्कर, नहीं मानी कभी हार, एक्टिंग से मनवाया लोहा

Also Read
View All

अगली खबर