बॉलीवुड

‘मंडला मर्डर्स’ में अपने किरदार को लेकर श्रिया पिलगांवकर हुईं इमोशनल, देखें वीडियो

Shriya Pilgaonkar: अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान के कुछ खास पलों को फैंस के साथ शेयर किया और कहा…

less than 1 minute read
Aug 03, 2025
(फोटो सोर्स: श्रिया पिलगांवकर के X द्वारा)

Shriya Pilgaonkar: अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज में अपने किरदार को लेकर श्रिया काफी उत्साहित हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान के कुछ खास पलों को फैंस के साथ शेयर किया है।

ये भी पढ़ें

Madhan Bob Dies: फेमस एक्टर की कैंसर ने ली जान, इंडस्ट्री में पसरा मातम

श्रिया पिलगांवकर हुईं इमोशनल

इस वीडियो में उनके किरदार की लुक टेस्ट क्लिप भी शामिल है, जहां वो रंग-बिरंगे कपड़ों और भारी गहनों में नजर आ रही हैं। इसमें वो कहती हुई दिख रही हैं, ''मुझे ये लुक बहुत पसंद आया। जाहिर है कि मेरा किरदार ऐसे ही उठती है।'' इसके साथ ही एक तस्वीर में श्रिया हाथ में स्क्रिप्ट पकड़े हुए नजर आ रही हैं।

वीडियो शेयर कर अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कोई रोल करूंगी लेकिन, अब जब किया है, तो महसूस हो रहा है कि मुझे अपना काम कितना पसंद है।'' उन्होंने आगे निर्देशक गोपी पुथरन, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, सह-निर्देशक मनन रावत और निर्माता आदित्य चोपड़ा का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनकी वजह से मुझे ये अलग किस्म का किरदार निभाने का मौका मिला।

'द बुचर ऑफ बनारसी' पर है बेस्ड

'मंडला मर्डर्स' को गोपी पुथरन और मनन रावत ने मिलकर बनाया और निर्देशित किया है। ये सीरीज उपन्यास 'द बुचर ऑफ बनारसी' पर बेस्ड है। नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'मंडला मर्डर्स' में सिद्धांत कपूर भी हैं, जिन्होंने खतरनाक गैंगस्टर का रोल निभाया है। हालांकि 'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और इसे दर्शकों से अच्छी रिस्पॉस मिल रही है।

Published on:
03 Aug 2025 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर