Sikandar Update: सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें वो खूब एक्शन करने वाले हैं।
Sikandar Update: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमन खान ने इस साल ईद के अवसर पर अपनी नई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) अनाउंस की थी। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आयेंगी।
सलमान खान (Salman Khan) फिल्म ‘सिकंदर’ की तैयारी में जुट गए हैं। एक बार फिर एक्शन दिखाने के लिए उन्होंने कड़ी तैयारी की है। सलमान इस फिल्म में कई एक्शन सीन्स खुद करने वाले हैं। उन्होंने इसके लिए रिहर्सल भी शुरू कर दी है। साथ ही अपने रूटीन में बदलाव भी किया है। इस समय वो सुडौल बॉडी पाने के लिए जमकर वर्कआउट कर रहे हैं।
फिल्म के निर्देशक ए. आर. मुरुगादास हैं। फिल्म 'सिकंदर' का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। 'सिकंदर' अगले साल ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग सलमान खान और टीम मुंबई में करेगी।
इसके बाद हैदराबाद में और फिर कुछ सीक्वेंस विदेश में भी शूट होंगे। फिल्म में रश्मिका के साथ सलमान खान की जोड़ी पहली बार दिखाई देगी।