Sikandar X Review: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। फिल्म का पहले दिन के पहले शो का रिव्यू भी आ गया है।
Sikandar X Review: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म सिकंदर आज यानी रविवार 30 मार्च को रिलीज हो गई है। फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग देख फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन उससे पहले फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यू भी आ गया है। फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी या फिर ठंडे बस्ते में जाएगी, आइये जानते हैं थिएटर में पहुंचे लोगों ने एक्स (ट्विटर) पर रिव्यू दिए हैं।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर को देख फैंस खुश हो रहे तो कई फिल्म की कहानी को बेहद खराब बता रहे हैं। कहीं, थिएटर में भाईजान की एंट्री पर सीटियां बज उठी तो कही लोगों ने बाहर आते हुए फिल्म को सर दर्द बता दिया। एक यूजर ने फिल्म को बेहद शानदार बताया। एक यूजर ने लिखा, “बड़े स्केल पर एंटरटेनमेंट और क्लाइमेक्स दिल को छू लेने वाली कहानी है। हमारा भाई शानदार है।” दूसरे ने कैमरे पर कहा, फिल्म की कहानी कब शुरू हुई कब खत्म हुई कुछ समझ नहीं आया।
फिल्म 'सिकंदर' का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस ने किया है। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। इस फिल्म से पहली बार सलमान खान साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन, काजल अग्रवाल ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है। सैकनिल्क (Sacnilk) के अनुसार, सिकंदर फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग के दौर से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। 'सिकंदर' के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें, तो अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान खान की यह 35-40 करोड़ रुपए कमा सकती है।