Singham Again Release Date Postponed: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' की रिलीज से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी यह फिल्म।
Singham Again Release Date Postponed: फिल्म 'सिंघम अगेन' बड़े पर्दे पर 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। फिल्म के एक्टर अजय देवगन ने रिलीज डेट के पोस्टपोनड होने से जुड़ा हिंट भी दिया था। अब एक पोस्ट शेयर कर एक्टर ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है।
अजय देवगन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी कि फिल्म अब दिवाली पर रिलीज होगी। पोस्टर पर लिखा हुआ है 'रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स इस दीपावली 2024 में दहाड़ेगी'। शेयर हुए इस पोस्टर में अजय, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ समेत सभी स्टार्स नाम लिखा हुआ है। दिवाली 29 अक्टूबर, 2024 को है इसलिए अनुमान लगाया सकता है कि फिल्म अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर डराने आ रही 'स्त्री 2', श्रद्धा- राजकुमार की जोड़ी के साथ इस दिन रिलीज हो रही फिल्म
इस दिवाली सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है। दरअसल, रोहित शेट्टी की एक्शन थ्रिलर 'सिंगम अगेन' के साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' भी रिलीज होने वाली है। दोनों ही फिल्में एक ही दिन पर सिनेमाघरों में भिड़ेंगी। अनीस बज्मी के द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 3 में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। भूल भुलैया 3 भी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है।