
Stree 2 Release Date: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री' सबसे लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक है। मेकर्स पहले ही इसके सीक्वल की घोषणा कर चुके हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
फिल्म 'स्त्री 2' 2018 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है, जिसने दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसने पर भी मजबूर कर दिया था। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान प्रोडक्शन ने एक बार फिर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ मिलकर इस फिल्म पर काम किया है।
यह भी पढ़ें: सुशांत की ये तस्वीरें पिघला देंगी आपका दिल, एक्टर के बचपन की इन तस्वीरों पर डालें नजर
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मच अवेटिड फिल्म 'स्त्री 2' अब सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म के प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स ने एक मोशन पोस्टर जारी कर नई तारीख का ऐलान किया है। पहले 'स्त्री 2' की सिनेमाघरों में आने की तारीख 30 अगस्त रखी गई थी, जिसको अब बदल दिया गया है।
खबर है कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ और फिल्म रिलीज डेट पर ही बॉक्स ऑफिस पर आई तो 'पुष्पा 2' का सामना फिल्म 'स्त्री 2' से होगा। अगर ऐसा हुआ तो देखना रोमांचक होगा की यह दोनों मच अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में कितना कमाल दिखा पाती हैं।
Published on:
14 Jun 2024 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
