Sky Force Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं। फिल्म ने एक हफ्ते में धुआंधार कमाई कर डाली है।
Sky Force Box Office Day 7: फिल्म स्काई फोर्स को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं। फिल्म हर रोज थिएटर में धमाल मचा रही है। मेकर्स फिल्म की सफलता देख बेहद खुश हो रहे हैं, वहीं कई फैंस इस फिल्म को अक्षय कुमार की 2025 की सुपरहिट फिल्म बता रहे हैं। दर्शक वीर पहाड़िया की एक्टिंग से काफी खुश भी हो रहे हैं। ओपनिंग पर बवाल काटने वाली फिल्म स्काई फोर्स ने 7वें दिन भी गदर मचा दिया है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। खास बात है कि फिल्म जल्द 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को तैयार है। गुरुवार के आंकड़े आ गए हैं फैंस फिल्म की सक्सेस से फूले नहीं समा रहे हैं।
फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निम्रत कौर है। सारा संग वीर की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही है। फिल्म की 1 हफ्ते में कमाई भी शानदार हुई है। रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार 30 जनवरी को स्काई फोर्स ने 5.50 करोड़ रुपए का तूफानी कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 86.50 करोड़ रुपए हो गई है।
फिल्म स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान एयर युद्ध के बारे में बताया गया है। इसमें पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस हमले की कहानी बयां की गई है, जो फैंस के दिल को छू रही है। अब वीकेंड पर मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म आंधी कलेक्शन कर सकती है।