बॉलीवुड

सोनाक्षी सिन्हा ने किसे कहा घटिया, बोली- हजार गाली पड़ेगी, नानी याद आ जाएगी

सोनाक्षी सिन्हा का लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है। गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा- हजार गाली पड़ेगी, इंस्टाग्राम स्पैम हो जाएगा और नानी याद आ जाएगी।

2 min read
May 05, 2025
Sonakshi Sinha Latest Post

Sonakshi Sinha Latest Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का हाल ही में किया गया एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक शख्स को रडार पर लेते हुए नाराजगी व्यक्त की।

दरअसल अभिनेत्री कुशा कपिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वोकेशन की तस्वीर साझा की थी। इस पर एक शख्स ने कथित रूप से अभद्र टिप्पणी की। जिसके बाद कुशा कपिला ने सोशल मीडिया यूजर को कड़ी प्रतिक्रिया दी।

एक्ट्रेस कुशा कपिला ने क्या लिखा

Kusha Kapila Post

ट्रोल पर भड़कते हुए, कुशा ने सार्वजनिक रूप से उस व्यक्ति का नाम और अकाउंट आईडी के साथ फोटो लगाते हुए लिखा, "सत्यम की वजह से कितने लोगों की मानसिक सेहत खराब रहती होगी। मैं आपके लिए दो साल की थेरेपी और आंतरिक काम का खर्च उठाने की पेशकश करती हूं ताकि आप किसी खुश महिला को देखकर अपनी दरिंदगी दिखाने के लिए मजबूर न हों।”

कुशा कपिला के समर्थन में उतरीं सोनाक्षी

कुशा कपिला द्वारा ट्रोलर को चुप कराने के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने उनका समर्थन किया है। सोमवार को सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुशा की इस तरह के व्यवहार को सार्वजनिक रूप से उजागर करने के लिए सराहना की। कुशा की पोस्ट को शेयर करते हुए 'अकीरा' की अभिनेत्री ने लिखा, "इन घटिया लोगों को उजागर करने के लिए बहुत बढ़िया कुशा कपिला! मुझे लगता है कि हमें उन्हें नाम देकर शर्मिंदा करने की जरूरत है…हजार गाली पड़ेगी, इंस्टाग्राम स्पैम हो जाएगा और नानी याद आ जाएगी।"

यूजर ने कुशा से मांगी माफी

एक्ट्रेस की तीखी प्रतिक्रिया के बाद यूजर ने अपने डीएम में कुशा से माफ़ी मांग ली है। यह पहली बार नहीं है जब कुशा कपिला ने ऑनलाइन नफरत और दुर्व्यवहार का जवाब दिया है। जून 2023 में ज़ोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक के बाद, उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा था, तब उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।

बता दें कुशा कपिला ने साल 2017 में जोरावर सिंह अहलूवालिया से शादी की थी और 2023 में ही दोनों अलग हो गए थे।

Also Read
View All

अगली खबर