बॉलीवुड

जहीर की छुट्टियों पर सोनाक्षी का कमेंट वायरल, एन्जॉय करने पर दिया क्रेज़ी वार्निंग

Sonakshi Viral Comment: जहीर इकबाल का एन्जॉय करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर उनकी पत्नी सोनाक्षी ने ऐसा कमेंट किया? जिसे पढ़ने के बाद फैंस सोचने पर मजबूर हो गए।

2 min read
Jun 04, 2025
समंदर किनारे चाय पीते दिखे जहीर और बाएं तरफ सोनाक्षी सोर्स: जहीर इंस्टाग्राम

Zaheer Iqbal-Sonakshi Sinha: सोनाक्षी के पति और अभिनेता जहीर इकबाल का फोटो और वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसकी वजह है सोनाक्षी का कमेंट।

जी हां- एक्टर इनदिनों अलीबाग में छुट्टियां मना रहे हैं और ‘चाय-पानी’ का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने अपने वेकेशन की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिनमें वो समंदर किनारे चाय की चुस्कियों के साथ सुकून भरे पलों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वो झूले पर आराम फरमा रहे हैं, तो एक वीडियो में कीचड़ और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर कार चलाते दिख रहे हैं।

इस पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट करते हुए उन्हें अल्टीमेटम दिया कि घर लौटते ही उन्हें उनके सवालों का सामना करना पड़ेगा। यही प्यारी नोकझोंक एक बार फिर फैंस का दिल जीत रही है और वह खूब कमेंट कर रहे हैं।

जहीर ने क्या लिखा और उन्हें पत्नी से जवाब क्या मिला?

मस्ती भरे पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में जहीर ने लिखा, 'चाय पानी', इसके आगे उन्होंने हैशटैग अलीबाग लिखा।

इस पोस्ट में उनके फोटोज और वीडियो पर मजाकिया कमेंट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ''जब तुम घर आओगे, तो मैं तुमसे पूछूंगी- 'अलीबाग से आया है क्या??'''

इस पर जहीर ने सोनाक्षी के मजेदार कमेंट के जवाब में लाफ्टर इमोजी शेयर किया।

ऐसे हुई थी दोस्ती फिर की दोनों ने शादी

पिछले साल 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉयफ्रेंड ज़हीर इक़बाल से शादी रचाई। दोनों की लव स्टोरी, दोस्ती से शुरू होकर सात साल की मजबूत रिश्तेदारी के बाद विवाह तक पहुंची। इनकी पहली मुलाकात 2013 में सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी, लेकिन करीबियां 2017 में फिल्म ट्यूबलाइट की स्क्रीनिंग के दौरान बढ़ीं, जब दोनों ने घंटों साथ वक्त बिताया। यही मुलाकात धीरे-धीरे गहरे रिश्ते में बदल गई।

सात साल तक दोनों ने डेट किया और कई मौकों पर एक साथ नजर आए। फिर 23 जून 2024 को उन्होंने मुंबई में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अंतर-धार्मिक (Inter-religious) विवाह किया, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म निकिता रॉय की तैयारियों में जुटी हैं। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसे उनके भाई कुश सिन्हा निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में सोनाक्षी के साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहेल नैय्यर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर