बॉलीवुड

22 साल बाद खुला सौंदर्या की मौत का राज! रचा गया था षड्यंत्र, एक्टर पर लगा हत्या का आरोप

Soundarya Death Case: फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है। उनकी विमान दुर्घटना को एक सोची-समझी साजिश बताया जा रहा है। इस मामले में एक शिकायत दर्ज हुई है, जिसमें एक एक्टर का नाम आया है।

2 min read
Mar 12, 2025
Soundarya Death Case

Soundarya Death Case: बॉलीवुड और टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सौंदर्या की मौत को अब तक एक विमान दुर्घटना माना जाता था। लेकिन 22 साल बाद, एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उनकी मौत एक साजिश के तहत हुई हत्या थी।

शिकायत में क्या कहा गया?

खम्मम जिले के चिट्टीमल्लू नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में मोहन बाबू पर सौंदर्या की हत्या करवाने का आरोप लगाया गया। उन्होंने सरकार से मांग की गई कि मोहन बाबू द्वारा कब्जाई गई जमीन को सरकार अपने नियंत्रण में ले और इसका उपयोग अनाथालय या सैन्य सेवाओं के लिए किया जाए।

संपत्ति विवाद: क्यों उठ रहे सवाल?

दरअसल, सौंदर्या ने हैदराबाद के जलपल्ली क्षेत्र में 6 एकड़ जमीन खरीदी थी। इस जमीन को लेकर मोहन बाबू और सौंदर्या के परिवार के बीच विवाद था। आरोप है कि सौंदर्या इस जमीन को बेचना नहीं चाहती थीं, लेकिन मोहन बाबू इसे हड़पना चाहते थे। कुछ समय बाद ये जमीन मोहन बाबू के कब्जे में चली गई।

कैसे हुई थी सौंदर्या की मौत?

17 अप्रैल 2004 को, सौंदर्या भाजपा और तेलुगु देशम पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने जा रही थीं। उनका प्राइवेट एयरक्राफ्ट टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। उस समय इसे दुर्घटना करार दिया गया था, लेकिन अब इसे हत्या बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौंदर्या उस समय गर्भवती थीं और उनकी बॉडी तक परिजनों को नहीं सौंपी गई थी।

क्या मोहन बाबू पर होगा एक्शन?

आरोप है कि सौंदर्या की मृत्यु के बाद मोहन बाबू ने जलपल्ली की 6 एकड़ जमीन का उपयोग किया। अब पुलिस पर निष्पक्ष जांच करने का दबाव बढ़ गया है। इस पर मोहन बाबू ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। वहीं शिकायतकर्ता चिट्टी मल्लू ने अपनी सुरक्षा की मांग की है।

लोगों ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

हालांकि, पूरा मामला सही या फिर फर्जी इस पर भी लोग बातें कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि ये सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी या नहीं, क्या सौंदर्या की मौत से पर्दा उठ पाएगा या फिर इस केस को खारिज कर दिया जाता है इन सारे सवालों के जवाब आने वाले समय में ही मिलेंगे।

Updated on:
12 Mar 2025 12:56 pm
Published on:
12 Mar 2025 12:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर