Srikanth Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत पहले दिन दर्शकों के दिल में जगह बना पाई है या नहीं, आइये जानते हैं इसके ओपनिंग कलेक्शन से...
Srikanth Box Office: फिल्म 'श्रीकांत' 10 मई शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म में राजकुमार राव अहम भूमिका निभा रहे है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कोई खास कमाई नहीं कर पाई है। ऐसा इसके ओपनिंग से साफ नजर आ रहा है। फिल्म की पहले दिन की कमाई मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। फिल्म श्रीकांत का राजकुमार राव के फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बेहद निराशाजनक हो सकता है। Sacnilk के अर्ली ट्रेड से सामने आया है कि फिल्म पहले दिन औंधे मुंह गिर सकती है। इसका कलेक्शन फुस्स हो सकता है। फिल्म पहले दिन क्या कमाई करेगी आइये जानते हैं…
Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार, राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' का पहला दिन बेहद बुरा हाल देखने को मिला है। फिल्म रिलीज के पहले दिन ही फ्लॉप कैटेगरी में जा सकती है। श्रीकांत ओपनिंग पर महज 56 लाख का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म से जो उम्मीद थी वो फिल्म कैसे पूरा करेगी ये आने वाले दिनों में साफ होगा, वीकेंड पर फिल्म से अच्छी कमाई कर सकती है।
फिल्म 'श्रीकांत' को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी एक दृष्टिबाधित इंडियन इंडस्ट्रीलिस्ट श्रीकांत बोला की लाइफ पर बेस्ड हैं। इनका रोल एक्टर राजकुमार राव ने निभाया है। इस फिल्म की कहानी काफी दमदार बताई जा रही है। ये वही, श्रीकांत है जो तत्कालीन राष्ट्रपति से जब मिले थे तो इन्होंने बनने की इच्छा जाहिर की थी।