Sunjay Kapur Last Photo: संजय कपूर के निधन को लगभग 3 दिन हो गए हैं और अभी तक उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। इसी बीच उनकी आखिरी फोटो सामने आई है।
Karisma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड रहे संजय कपूर की मौत 13 जून हुई थी। उन्होंने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा दिया था। संजय कपूर का अब तक अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ है। उनका अंतिम संस्कार भारत मे किया जाएगा और उनकी बॉडी को भारत आने में समय लगेगा। वहीं इसी बीच संजय कपूर की पोलो टीम ने उनकी मरने से पहले की तस्वीर शेयर की हैं इसमें उन्होंने बताया है कि यह संजय की आखिरी तस्वीर हैं। इस फोटो में संजय के चेहरे पर एक बड़ी स्माइल है और वह काफी खुश नजर आ रहे हैं।
संजय कपूर एक भारतीय बिजनेसमैन थे। उनका उद्योगपतियों में अच्छा-खासा नाम था। वहीं, उनका पोलो खेल के लिए जुनून भी था। जो गेम उनका पसंदीदा था वहीं उनकी मौत का कारण बना। पोलो खेलते हुए ही उनकी जान चली गई। इसी बीच उनकी आखिरी तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। यह तस्वीर SUJÁN भारतीय टाइगर्स पोलो टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है।
शेयर की गई फोटो में संजय अपनी पोलो टीम की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं और वह अपने दोस्त जैसल सिंह के साथ हंसते हुए पोज भी दे रहे हैं। यह तस्वीर कार्टियर ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल से ठीक पहले ली गई थी। संजय कपूर की मौत से चंद घंटे पहले ली गई इस आखिरी तस्वीर को शेयर करते हुए उनकी पोलो टीम ने लिखा, “'आज हम अपने प्रिय दोस्त संजय कपूर की याद में कार्टियर ट्रॉफी का फाइनल खेलेंगे, जिनका कुछ दिन पहले मैदान पर ही दुखद निधन हो गया था। हमारे कप्तान और संरक्षक जैसल सिंह अपने प्रिय पुराने मित्र संजय के सम्मान में एक मिनट का मौन रखने के लिए टीम के साथ आएंगे और फिर सम्मान के तौर पर बाहर बैठेंगे।”
ऑरियस पोलो क्लब ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसमें लिखा था, 'ऑरियस टीम पूरी तरह से सदमे में है। संजय, आप ऑरियस टीम की जान और आत्मा थे- आप एक सच्ची प्रेरणा थे और ये विरासत हमेशा बनी रहेगी।'
वहीं, ब्यूनस आयर्स पोलो ‘टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए संजय को याद किया और लिखा, “संजय, आप ऑरियस टीम की आत्मा थे, आपकी प्रेरणा हमेशा हमारे साथ रहेगी।” बता दें, पोलो मैच के दौरान संजय अचानक घोड़े से गिर गए थे। चश्मदीदों के अनुसार, उन्होंने गिरने से पहले कहा था, “मैंने कुछ निगल लिया है।” रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय ने गलती से मधुमक्खी निगल ली थी जिससे उन्हें तेज एलर्जिक रिएक्शन और फिर हार्ट अटैक हुआ। हालांकि, उनकी कंपनी सोना कोमस्टार की ओर से जारी बयान में केवल दिल का दौरा पड़ना ही मृत्यु का कारण बताया गया है।