सनी लियोन हाल में अरबाज खान के शो पर पहुंची थीं।
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन हाल में अरबाज खान के शो पर पहुंची थीं। यहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए। बता दें कि सनी लियोनी काफी संवेदनशील हैं। वह अपने स्टाफ के प्रति भी काफी प्यार रखती हैं। अरबाज ने अपने शो 'पिंच' में सनी का एक ऐसा पुराना किस्सा छेड़ दिया कि वह शो पर फूट-फूटकर रोने लगीं।
बता दें कि यहां पर अरबाज ने सनी से कुछ दिन पहले उनके और उनके पति डेनियल द्वारा की जा रही एक कोशिश का जिक्र किया। दरअसल, उन दिनों सनी और उनके पति उनकी टीम के एक साथी प्रभाकर येडले का जीवन बचाने की कोशिश कर रहे थे। इस कपल ने प्रभाकर की काफी मदद भी की लेकिन वह उसे बचा नहीं सके। जब अरबाज ने सनी के सामने उस किस्से का जिक्र किया तो वह रो पड़ीं।
सनी और डेनियल की लाख कोशिशों और आर्थिक मदद के बाद भी प्रभाकर की किडनी फेल हो जाने से मौत हो गई। प्रभाकर के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। सनी को सोशल मीडिया पर प्रभाकर की आर्थिक मदद ना करने के लिए काफी ट्रोल भी किया गया था। बता दें कि अरबाज अपने इस शो पर वही सवाल पूछते हैं जो सोशल मीडिया पर यूजर्स उनसे कमेंट बॉक्स में पूछते हैं।