IPL 2021 Live Score, KKR vs RR Live Cricket Score Online: केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 17वें ओवर में ही ऑल आउट हो गई। केकेआर ने यह मैच 86 रन से जीत लिया।
IPL 2021 Live Score, CSK vs PBKS Live Cricket Score Online: पंजाब ने पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। वहीं बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने शानदार पारीह खेली। उन्होंने नाबाद 98 रन की पारी खेली और टीम को 13वें ओवर में ही जीत दिला दी।
IPL 2021 Live Score, MI vs RR Live Cricket Score Online: मुंबई ने पहले गेंंदबाजी करते हुए राजस्थान को 100 रन भी नहीं बनाने दिए। राजस्थान के 91 रनों के छोटे लक्ष्य के जवाब में मुंबई ने 9वें ओवर में ही मैच 8 विकेट से जीत लिया। ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया।
IPL 2021: प्वाइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स छठे नंबर पर है। वहीं मुंबई इंडियंस सातवें पायदान पर है। आज के मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों की नजरें कुछ रिकॉर्ड्स पर रहेंगी। इस मैच में तीन बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं। आज के मैच में मुुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है।
IPL 2021: इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। हालांकि टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी इस सीजन में फ्लॉप रही है। आईपीएल के इस सीजन में धोनी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में धोनी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
IPL 2021 Live Score, CSK vs DC Live Cricket Score Online: चेन्नई और दिल्ली के बीच यह मुकाबल बड़ा रोमांचक रहा। दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। वहीं दिल्ली की तरफ से शिखर धवन और हेटमायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और तीन विकेट से यह मैच जीत लिया।
IPL 2021: लीग का 49वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में उमरान मलिक पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवेन का हिस्सा बने। इस युवा तेज गेंदबाज ने पहले मैच में ही तूफानी रफ्तार से गेंद डालकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।
IPL 2021: पंजाब आईपीएल 2021 में फ्लॉप हो रही है लेकिन पंजाब के कप्तान केएल राहुल लगातार रन बना रहे हैं और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। आरसीबी के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो अब तक कोई भी भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया है।
IPL 2021 Live Score, KKR vs SRH Live Cricket Score Online: केकेआर ने पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। केकेआर के शुभमन गिल ने बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की पारी खेली। केकेआर ने यह मैच 6 विकेट से जीता।
IPL 2021 Live Score, RCB vs PBKS Live Cricket Score Online: आरसीबी और पंजाब के बीच यह मैच रोमांचक रहा। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने अच्छा स्कोर खड़ा किया। वहीं आरसीबी की गेंंदबाजी भी अच्छी रही और आरसीबी ने यह मैच अपने नाम कर लिया।