बॉलीवुड

ऑर्मी लुक में नजर आए जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर की फिल्म से जुड़ी भावुक कहानी आई सामने

Tanvi The Great Movie: अनुपम खेर के निर्देशन में बन रही है फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की लेटेस्ट अपडेट आई है। इसमें उनके जिगरी दोस्त और वेटरन एक्टर की एंट्री हो गई है।

2 min read
May 08, 2025
तन्वी द ग्रेट फिल्म

Tanvi The Great Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे पहली बार निर्देशक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में पहले से ही बोमन ईरानी और शुभांगी दत्त जैसे कलाकार जुड़े हैं।

जैकी श्रॉफ निभाएंगे दमदार भूमिका

अब अनुपम खेर ने फिल्म में एक और दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ की एंट्री का ऐलान किया है। जैकी श्रॉफ फिल्म में ब्रिगेडियर जोशी का किरदार निभाएंगे, जो एक भारतीय सेना अधिकारी हैं। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया जिसमें जैकी श्रॉफ आर्मी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं।

30 साल पुराना है रिश्ता

पोस्ट के साथ अनुपम खेर ने लिखा-"जैकी श्रॉफ मेरे भाई हैं, हमने न केवल कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, बल्कि हम रिश्तेदार भी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ मुझे 30 साल से ज्यादा समय से राखी बांधती आ रही हैं। जैकी का दिल सोने का है, 'प्यार' उनका दूसरा नाम हो सकता है। एक दिन वो मेरे घर आए, उस समय मेरी फिल्म की कास्टिंग बाकी थी, लेकिन कुछ गाने रिकॉर्ड किए थे। उन गानों को मैंने उन्हें सुनाया और सुनने के बाद उन्होंने मुझे गले लगा लिया और कहा कि मेरे बिना ये फिल्म मत बनाना।"

एक्टर को बताया अपनी ताकत

इस पोस्ट में आगे अनुपम खेर ने जैकी के किरदार के बारे में लिखा है। वे लिखते हैं- "ब्रिगेडियर जोशी का किरदार बहुत खास है। वो मजबूत, निर्णायक और विनम्र हैं। जैकी का काम लोगों को सालों तक याद रहेगा। वे ऑन और ऑफ स्क्रीन मेरी ताकत हैं। जय हिंद!"

फिल्म का संगीत देंगे ऑस्कर विनर म्यूजिशियन

फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में संगीत दिया है ऑस्कर विजेता एमएम करीम ने। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है। मगर इसके पोस्टर और थीम आर्मी से रिलेटेड हैं ये पक्का है।

Updated on:
08 May 2025 04:59 pm
Published on:
08 May 2025 04:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर