8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी, भरत तख्तानी संग तलाक के बाद बच्चों की परवरिश पर बोलीं- मैं खुद…

Esha Deol And Bharat Takhtani Divorce: भरत तख्तानी से अलग होने के बाद पहली बार बोलीं ईशा देओल। बताया किस तरह कर रही हैं बच्चों की परवरिश।

2 min read
Google source verification
esha-deol-on-divorce-parenting-bharat-takhtani

ईशा देओल का परिवार

Esha Deol And Bharat Takhtani Divorce: साल 2024 की शुरुआत में जब ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने अपने 11 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया था, तो फैंस हैरान रह गए थे। लेकिन अब, ईशा ने पैरेंटिंग और लाइफ में नए रोल्स को लेकर एक पॉजिटिव नजरिया सामने रखा है।

खुद को सिंगल मदर नहीं मानती

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में ईशा ने अपनी तलाक के बाद की जिंदगी के बारे में बताया है। उन्होंने कहा-"मैं खुद को सिंगल मदर नहीं मानती। मैं वैसा व्यवहार नहीं करती और किसी और को भी मेरे साथ ऐसा व्यवहार करने की इजाजत नहीं देती।"

यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव का असर, ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज, डायरेक्ट OTT पर देखें इस दिन

भरत तख्तानी पर क्या बोलीं ईशा देओल

ईशा दोनों बेटियों की परवरिश अपने एक्स-हसबैंड के साथ मिलकर करती हैं। उन्होंने कहा-"मैं और भरत अब भी बेटियों की परवरिश के लिए मिलकर काम करते हैं। यह एक नई तरह की यूनिट है। हमारी बेटियों राध्या और मिराया की भलाई ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”

यह भी पढ़ें: तलाक के 4 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु की नई पारी की शुरुआत, राज निदिमोरू बने हमसफर? शेयर की दिलचस्प फोटो

वर्किंग मदर्स के लिए ईशा का संदेश 

ईशा देओल ने बताया कैसे बनाती हैं बैलेंस। उन्होंने कहा कि टाइम मैनेजमेंट नहीं होगा तो आएगा गिल्ट, बच्चों के साथ न होने का। वर्किंग मदर्स के लिए ईशा का स्पष्ट संदेश ये कि वो टाइम मैनेजमेंट सीखें। उन्होंने बताया कि वे अक्सर एक महीना पहले ही अपने काम और बेटियों के लिए समय तय कर लेती हैं।

यही नहीं शूटिंग के दौरान भी कम से कम 4 घंटे बेटियों को देती हैं। छुट्टी के दिन पूरा समय बेटियों को समर्पित रहता है उनका। उन्होंने बेटियों की खातिर दोस्तों से मिलना और पार्टीज में जाना कम कर दिया है। उनका कहना है कि प्लानिंग के साथ किया जाए तो आप बच्चों और काम दोनों को वक्त दे पाएंगी। 

ईशा देओल और भरत तख्तानी 

फरवरी 2024 में ईशा और भरत ने एक संयुक्त स्टेटमेंट में अपने अलग होने की खबर साझा की थी और कहा था कि ये फैसला आपसी सहमति और सम्मान के साथ लिया गया है। दोनों ने तब अपनी 11 साल की शादी खत्म कर सबको चौंका दिया था। इससे उनके फैंस बहुत दुखी हुए थे।